हिमालय की इन 137 चोटियों पर आपने नहीं मनाया होगा पिकनिक, बिना परमिशन जाने की मिली छूट
टूरिज्म मिनिस्ट्री की सिफारिश पर हिमालय की 137 पर्वत चोटियां को खोल दिया गया है. इसके लिए होम और डिफेंस मिनिस्ट्री से मंजूरी ली गई थी. इसमें कश्मीर की पर्वत चोटियां भी शामिल हैं.
पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल दिवाली के बाद वहां जाएंगे. (Dna)
पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल दिवाली के बाद वहां जाएंगे. (Dna)
रिपोर्ट : ब्रह्म दुबे
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में टूरिज्म फिर से चमकेगा. मोदी सरकार ने इसके लिए मेगा प्लान तैयार किया है. इसके लिए पर्यटन मंत्रालय की एक टीम घाटी में भेजी जा रही है, जबकि पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल दिवाली के बाद वहां जाएंगे.
दिलचस्प यह है कि पटेल लद्दाख से अपनी यात्रा शुरू करना चाहते हैं. नवनिर्वाचित लद्दाख के सांसद जमयांग त्सेरिंग नामग्याल बीते दिनों दिल्ली आए थे और लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग रखी थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीम भेजेगी मिनिस्ट्री
इसके बाद टूरिज्म मिनिस्ट्री ने एक दल को दोनों राज्यों में भेजने का फैसला किया है. ये टीम उन जगहों की पहचान करेगी, जो टॉप के टूरिज्म डेस्टिनेशन बन सकते हैं. पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए पहले ही टूरिज्म मिनिस्ट्री की सिफारिश पर हिमालय की 137 पर्वत चोटियां को खोल दिया गया है. इसके लिए होम और डिफेंस मिनिस्ट्री से मंजूरी ली गई थी. इसमें कश्मीर की पर्वत चोटियां भी शामिल हैं.
टूरिस्ट गाइड को मिलेगी ट्रेनिंग
साथ ही मोदी सरकार राज्य के टूरिस्ट गाइड को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देगी. टूरिस्टों को राज्य में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल के साथ टीम पहले लेह जाएगी फिर घाटी की यात्रा करेगी.
चोटियों पर ट्रैकिंग के लिए जा सकेंगे टूरिस्ट
पर्यटन मंत्रालय की सिफारिश पर हिमालय की, जो 137 पर्वत चोटियां खोली गई हैं, उनमें देशी-विदेशी पर्यटक ट्रैकिंग के लिए जा सकेंगे. इन पर्वत चोटियों में देश की सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा भी शामिल है. अब तक इन पर जाने के लिए होम और डिफेंस मिनिस्ट्री की मंजूरी लेनी पड़ती थी. ये पर्वत चोटियां हिमाचल, सिक्किम, उत्तराखंड जैसे राज्यों में हैं और कई संवेदनशील हैं.
हर्बल औषधि उद्योग
पर्यटन मंत्रालय की टीम माउंटेन स्पोर्ट्स, गाइड प्रशिक्षण, ट्रैकिंग के लिए पोर्ट्स प्रशिक्षण और होटल के वैकल्पिक अवसरों के बारे में भी पता लगाएगी ताकि स्थानीय निवासियों को इसका लाभ मिल सकें. हर्बल औषधि उद्योग की शुरुआत भी की जाएगी. अब मंत्रालय, बौद्ध धर्म और इसकी शिक्षाओं का अनुभव कराने के लिए लद्दाख को एक पर्यटन केंद्र बनाने की पहल करेगा.
01:51 PM IST