Monkeypox Virus: सावधान! आ गया है अब मंकीपॉक्स वायरस, 11 देशों में फैली बीमारी, 80 मामले कन्फर्म
Monkeypox Virus: विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यह संक्रमित बीमारी तो है लेकिन कोरोनावायरस से काफी अलग है और फिलहाल इसके बड़े स्तर पर फैलने के आसार कम है.
Monkeypox Virus: कोरोना के साथ-साथ नया मंकीपॉक्स वायरस पांव पसार रहा है. 11 देशों में मंकीपॉक्स के 80 मामले कन्फर्म हो गए हैं. 50 जांच के दायरे में हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपडेट किया है. डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक मंकीपॉक्स (Monkeypox) का पहला मामला लंदन में 5 मई को आया था, जब एक ही परिवार के 3 लोगों के बीच यह संक्रमण देखा गया. इसकी जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन को 13 मई को दी गई थी, लेकिन अब यह बीमारी धीरे-धीरे 11 देशों में फैल चुकी है.
इन देशों में दे दी है दस्तक
खबर के मुताबिक, यूरोप के कई देशों बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, पॉर्चुगल, स्पेन, स्वीडन और ब्रिटेन में मंकीपॉक्स वायरस फैल चुका है. इसके अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ाई है. हालांकि डब्ल्यूएचओ (WHO) ने अभी इस बीमारी को महामारी घोषित नहीं किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यह संक्रमित बीमारी तो है लेकिन कोरोनावायरस से काफी अलग है और फिलहाल इसके बड़े स्तर पर फैलने के आसार कम है. हालांकि कल डब्ल्यूएचओ में इस बीमारी (Monkeypox Virus) को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई.
कहां से आया मंकीपॉक्स वायरस
मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox) आमतौर पर चूहे और गिलहरी जैसे जानवरों में पाया जाता है इसके ज्यादातर मामले अफ्रीकी देशों से रिपोर्ट होते हैं. ऐसी जगह जहां बारिश होती है या घने जंगल ज्यादा होते हैं वहां मंकीपॉक्स के मामले कई बार देखने में आए हैं. मंकीबॉक्स का पहला केस 1970 में घाना में पाया गया था. इस बार भी लंदन में जो केस रिपोर्ट हुआ है ऐसा बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति भी अफ्रीका से ही यात्रा करके आया था. हालांकि अभी भारत में Monkeypox Virus का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन केंद्र सरकार मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट पर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत सरकार अलर्ट पर
एयरपोर्ट पर अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. जरूरत पड़ने पर इनके सैंपल लेकर पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में जांच के लिए भेजे जा सकते हैं. मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) किसी व्यक्ति में फैलने में 5 से 12 दिन लेता है. यह बीमारी संक्रमित जानवर से तो फैल ही सकती है. उसके अलावा संक्रमित व्यक्ति की लार से या त्वचा में संपर्क में आने से जी दूसरे व्यक्ति को यह बीमारी हो सकती है. आमतौर पर 20 दिन के अंदर यह बीमारी खुद ही ठीक हो जाती है. कुछ मामलों में अस्पताल में इलाज करने की जरूरत पड़ती है. स्मॉल पॉक्स की तरह ही मंकीपॉक्स के मरीज हो भी आइसोलेशन में रखने की जरूरत होती है, ताकि उससे यह बीमारी दूसरे को ना फैले।
05:22 PM IST