चीन में फैल रहे रहस्यमयी निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर उत्तराखंड में जारी हुआ अलर्ट
चीन में फैल रहे रहस्यमयी निमोनिया को लेकर डब्ल्यूएचओ पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुका है. इसके बाद भारत सरकार ने भी सभी राज्यों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य में बीमारी को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं.
चीन में छोटे बच्चों में सांस से संबंधित बीमारी माइक्रो प्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सभी देशों को अलर्ट जारी किया है. इसके बाद भारत सरकार ने भी देश के सभी राज्यों को निगरानी बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के बाद हरियाणा, राजस्थान जैसे कई राज्य सरकारें पहले ही अलर्ट मोड पर आ चुकी हैं. अब उत्तराखंड सरकार भी इसको लेकर सतर्क हो गई है और राज्य में इस बीमारी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के लक्षणों पर विशेष निगरानी रखी जाए. सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर राजेश कुमार ने बताया कि चीन में बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा यानी फ्लू के मामले बढ़ने पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्य में सर्विलांस बढ़ाने के दिशानिर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक इस तरह का कोई मामला नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी जिलों को भी अस्पतालों में विशेष निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
बच्चों के बीच फैल रही इस बीमारी को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है. इसके लिए राज्य के सभी जिला अधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने जनपद में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू रोगियों के उपचार के लिए आइसोलेशन बेड/वार्ड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर की प्रयाप्त मात्रा में व्यवस्था की जाए.
इसलिए बीमारी को कहा जा रहा है रहस्यमयी निमोनिया
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बता दें कि चीन में फैल रही इस बीमारी को रहस्यमयी निमोनिया इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इसके कुछ लक्षण आम निमोनिया से मिलते-जुलते हैं और कुछ अलग भी हैं. यह वायरस काफी समय से चीन में फैल रहा था, लेकिन यह चर्चा में तब आया, जब डब्ल्यूएचओ ने चीन से बीमारी के लक्षण और मामलों पर कड़ी नजर रखने को कहा है. हालांकि डब्ल्यूएचओ ने इस बीमारी को फिलहाल महामारी घोषित नहीं किया है. लेकिन सभी देशों के लिए गाइडलाइन जारी जरूर की है.
WHO की गाइडलाइन
- लोग अपने घरों और दफ्तरों के पास साफ-सफाई रखें.
- शरीर में किसी भी तरह के बुखार के लक्षण दिखने पर खुद दवा न लें, विशेषज्ञ से परामर्श करें.
- भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें.
- जरूरत लगने पर मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
- सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करें.
- बच्चों और बुजुर्गों के सभी सामानों को साफ-सुथरा रखें.
- खांसते या छींकते समय मुंह को रुमाल या हाथ से ढक लें.
10:37 AM IST