Xiaomi Layoff: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने 900 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला, ये हो सकती है वजह
Xiaomi Layoff 2022: चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने मौजूदा आर्थिक मंदी के बीच 900 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट के बाद शाओमी ने भी छंटनी के संकेत दिए हैं.
Xiaomi Layosff 2022: वैश्विक मंदी का असर अब आईटी सेक्टर की अलग-अलग कंपनियों पर दिख रहा है. माइक्रोसॉफ्ट, गूगल के बाद अब दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi Layoff) ने भी छंटनी की राह पकड़ ली है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने मौजूदा आर्थिक मंदी के बीच 900 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (जून तिमाही) में कंपनी के राजस्व में लगभग 20 फीसदी की गिरावट आई है.
कर्मचारियों की संख्या पर पड़ा असर
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, छंटनी ने शाओमी के कर्मचारियों की संख्या का लगभग 3 फीसदी प्रभावित किया है. 30 जून 2022 तक कंपनी में 32869 फुल टाइम कर्मचारी थे. इनमें से 30110 मेनलैंड चीन में स्थित थे. इसके अलावा भारत और इंडोनेशिया में कुछ कर्मचारी काम करते हैं.
स्मार्टफोन सेगमेंट से राजस्व 28.5 फीसदी गिरा
बता दें कि जून तिमाही नतीजों के मुताबिक, स्मार्टफोन सेगमेंट से राजस्व 28.5 फीसदी गिर गया है. पिछले साल की दूसरी तिमाही में 59.1 अरब युआन से इस साल 42.3 अरब युआन हो गया है. शाओमी ने कहा कि 2022 की दूसरी तिमाही में वैश्विक व्यापक आर्थिक अशांति और कोविड-19 के पुनरुत्थान ने स्मार्टफोन की समग्र बाजार मांग पर असर डाला है.
Tensent ने 5500 कर्मचारी को निकाला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि इससे पहले चीनी समूह टेंसेंट ने जून तिमाही में 19.8 अरब डॉलर का राजस्व पोस्ट करने के बाद 5500 कर्मचारियों को निकाल दिया था. इसके अलावा कई बड़ी टेक कंपनियों, यूनिकॉर्न, स्टार्टअप ने वैश्विक मैक्रो-इकोनॉमिक स्थितियों के बीच कर्मचारियों की छंटनी की है.
गूगल में भी हो सकती है छंटनी
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, सेल्स विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सेल्स प्रोडक्टिविटी के साथ-साथ कर्मचारियों की ऑवरओल प्रोडक्टिविटी का भी आकलन किया जाएगा. इस महीने की शुरुआत में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा था कि वो कर्मचारियों के काम से संतुष्ट नहीं हैं.
12:26 PM IST