रिटेल इन्वेस्टर ध्यान दें! 14 जून के बाद से इस शेयर में नहीं होगी ट्रेडिंग, NSE ने लगाई रोक
NSE Suspend Trading in Brightcom Group: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एक सर्कुलर जारी किया था. इस सर्कुलर में बताया गया है कि 14 जून के बाद से ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में ट्रेडिंग को रोक दिया जाएगा.
NSE Suspend Trading in Brightcom Group: अगर आपके पास ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर हैं तो ये खबर आपके लिए है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में ट्रेडिंग पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एक सर्कुलर जारी किया था. इस सर्कुलर में बताया गया है कि 14 जून के बाद से ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में ट्रेडिंग को रोक दिया जाएगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने नियमों का पालन न करने के चलते कंपनी के शेयरों में कारोबार को रोकने का फैसला किया है. साथ ही कंपनी को जेड कैटेगरी में डाल दिया गया है.
NSE ने जारी किया सर्कुलर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया कि 15 दिनों तक निरस्त रहने के बाद अगले 6 महीनों तक हर हफ्ते के पहले दिन ट्रेड फॉर ट्रेड आधार पर कंपनी के शेयर कारोबार करेंगे. ब्राइटकॉम समूह का शेयर दोपहर 1 बजे तक लोअर सर्किट के साथ 12.25 रुपये पर था.
इस कारण से ट्रेडिंग पर लगाई रोक
एनएसई ने अपने सर्कुलर में आगे कहा कि ब्राइटकॉम समूह की ओर से सेबी के रेगुलेशन 33 (वित्तीय नतीजे घोषित करना) का पालन नहीं किया गया. कंपनी ने लगातार दो तिमाही (जुलाई-सितंबर और अक्टूबर- दिसंबर) नतीजे घोषित नहीं किए हैं. इसके कारण एनएसई ने 14 जून, 2024 से ब्राइटकॉम समूह के शेयरों में ट्रेडिंग रोकने का फैसला किया है.
चौथी तिमाही के नतीजे नहीं किए शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ओर से अब तक वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे भी जारी नहीं किए गए हैं. शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से फरवरी में कंपनी के प्रवर्तक सुरेश कुमार रेड्डी पर रोक हटाने को लेकर इनकार कर दिया गया था. सेबी द्वारा रेड्डी पर रोक कंपनी द्वारा उन्हें गलत तरीके से जारी किए गए प्रेफरेंशियल शेयरों को लेकर थी.
04:30 PM IST