कितनी बड़ी है इजरायल और फिलिस्तीन की इकोनॉमी? भारत के साथ किसके कैसे रिश्ते? कितना होता है ट्रेड, जानें सारी बात
Israel-Palestine War latest news: इजरायल की बात करें तो ये देश टेक्नोलॉजी के मामले में अव्वल है. इसका लोहा दुनिया मानती है. इजरायल की कुल GDP 43.45 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की है. यहां प्रति व्यक्ति आय 48.4 लाख रुपए है, जो दुनिया में 13वें नंबर पर आती है.
इजरायल और फिलिस्तीन की इकोनॉमी कितनी बड़ी है और इससे भारत का ट्रेड कितना है?
इजरायल और फिलिस्तीन की इकोनॉमी कितनी बड़ी है और इससे भारत का ट्रेड कितना है?
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है. हमास के खिलाफ इजरायल बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है. गाजा बॉर्डर पर एक लाख सैनिक भेजे गए हैं. दूसरी तरफ, हमास ने भी दावा किया है कि उसने 130 इजराइली नागरिकों को कैद कर लिया है. इन्हें सुरंगों में बंधक बनाया गया है. इसमें महिलाएं, बच्चे और परिवार शामिल हैं. टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी भी 7 से 8 लोकेशन पर जंग जारी है. अमेरिका और ब्रिटेन ने इजरायल का साथ देने का इरादा जता दिया है. लेकिन, क्या रूस-युक्रेन के बाद अब ग्लोबल इकोनॉमी पर एक और खतरा मंडरा रहा है? भारत के लिए इसके क्या मायने हैं? क्या भारत का ट्रेड प्रभावित होगा? आइये समझते हैं इजरायल और फिलिस्तीन की इकोनॉमी कितनी बड़ी है और इससे भारत का ट्रेड कितना है?
इजरायल की बात करें तो ये देश टेक्नोलॉजी के मामले में अव्वल है. इसका लोहा दुनिया मानती है. इजरायल की कुल GDP 43.45 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की है. यहां प्रति व्यक्ति आय 48.4 लाख रुपए है, जो दुनिया में 13वें नंबर पर आती है. आसान शब्दों में कहें तो इजरायल का हर नागरिक 4 लाख रुपए हर महीना कमाता है.
एक नजर में ISRAEL इकोनॉमी पर
- इजरायल की जनसंख्या करीब 92 लाख है.
- कुल GDP $522 अरब (वैश्विक अर्थव्यवस्था का 0.23%)
- Ratings: S&P AA-, Moody’s A+, Fitch A+
- 2022 में GDP ग्रोथ 6.5%
- 2023 में अर्थव्यवस्था में 3% की वृद्धि की उम्मीद है.
- कुल मिलाकर इजरायल देश के महाराष्ट्र राज्य से भी छोटा है.
फिलिस्तीन की इकोनॉमी का हाल
TRENDING NOW
- जनसंख्या सिर्फ 54 लाख
- साल 2022 में GDP ग्रोथ 4% रही
- कुल GDP $19.11 अरब (वैश्विक अर्थव्यवस्था का 0.01%)
भारत और इजराइल के बीच व्यापार संबंध
भारत एशिया में इजरायल का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार और विश्व स्तर पर सातवां सबसे बड़ा भागीदार है.
FY23 में
- पिछले 20 साल में भारत और इजराइल के बीच व्यापार 50.5 गुना बढ़ा है.
- इजरायली ड्रिप इरिगेशन टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट अब भारत में व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाते हैं.
- अप्रैल 2000-मार्च 2023 के दौरान, भारत में इजरायल का प्रत्यक्ष FDI 284.96 मिलियन अमेरिकी डॉलर था.
- इजरायल का भारत में हाई-टेक डोमेन, एग्रिकल्चर और पानी के क्षेत्र में 300 से ज्यादा इन्वेस्टमेंट हैं.
एक्सपोर्ट्स
- वित्त वर्ष 2022-23 में इज़राइल का इंडियन मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 7.89 बिलियन डॉलर था.
भारत से इजरायल क्या-क्या होता है एक्सपोर्ट?
- मोती और कीमती पत्थर,
- ऑटोमोटिव डीजल,
- केमिकल एंड मिनरल प्रोडक्ट्स,
- मशीनरी और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट,
- प्लास्टिक,
- कपड़ा और परिधान,
- बेस मेटल्स और ट्रांसपोर्ट इक्विपमेंट
- एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स
इम्पोर्ट
वित्त वर्ष 2022-23 में इजरायल से भारतीय मर्चेंडाइज का इंपोर्ट $2.13 बिलियन रहा.
इजरायल से भारत क्या-क्या होता है इंपोर्ट?
- मोती और कीमती पत्थर,
- केमिकल, मिनरल और फर्टिलाइजर प्रोडक्ट्स,
- मशीनरी और विद्युत उपकरण,
- पेट्रोलियम ऑयल्स
- रक्षा मशीनरी
- ट्रांसपोर्ट इक्विपमेंट
- इजरायल से भारत एक्सपोर्ट होने वाले आइटम्स में सबसे बड़ा हिस्सा पोटाश है. भारत अपनी जरूरत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा इजरायल से ही खरीदता है.
फिलिस्तीन के साथ भारत का व्यापार
- भारत और फिलिस्तीन के बीच व्यापार इजराइल के जरिए होता है
- 2020 में भारत-फिलिस्तीन ट्रेड वॉल्यूम 67.77 मिलियन अमेरिकी डॉलर था.
भारत मूल्य
एक्सपोर्ट $67.17 मिलियन
इंपोर्ट $0.6 मिलियन
- फिलिस्तीनी कुल निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 0.06%
- फिलिस्तीनी कुल आयात में भारत की हिस्सेदारी 1.1%
भारत से एक्सपोर्ट होने वाली वस्तु
- मार्बल (संगमरमर) और ग्रेनाइट, प्लास्टर और सीमेंट, बासमती चावल, वैक्सीन बनाने के लिए कच्चा माल,
- पशु उत्पाद, वनस्पति उत्पाद, कीमती या अर्ध-कीमती पत्थर, मेडिकल और सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स और उपकरण.
भारत में इंपोर्ट होने वाली वस्तु
- ताजा और सूखे खजूर, वर्जिन जैतून का तेल, बेस मेटल्स से बनी वस्तुएं.
इजरायल और फिलिस्तीन का व्यापार डेटा
- इजरायल (2022)
Particulars 2022 Value (USD) YoY growth
एक्सपोर्ट 7358 करोड़ 22.3%
इंपोर्ट 10708 करोड़ 16.2%
- फिलिस्तीन (2021)
Particulars 2021 Value (USD) YoY growth
एक्सपोर्ट 135 करोड़ 28.7%
इंपोर्ट 782 करोड़ 29.1%
दोनों देशों में क्या होता है एक्सपोर्ट-इंपोर्ट?
- इजरायल (2022)
इजरायल का कुल एक्सपोर्ट किन-किन चीजों में होता है?
- हीरे - 14.7% ($10.8 बिलियन)
- इंटीग्रेटेड सर्किट - 6.73% ($4.95 बिलियन)
- रासायनिक उत्पाद - 4.38% ($3.22 बिलियन)
- नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम युक्त उर्वरक - 3.46% ($2.55 बिलियन)
- मेडिकल इक्विपमेंट्स- 3.32% ($2.44 बिलियन)
- अन्य उपकरण - 2.86% ($2.11 बिलियन)
इजरायल का इंपोर्ट किन चीजों में होता है? (कुल आयात का %)
- रिफाइंड पेट्रोलियम - 9.1% ($9.74 बिलियन)
- कारें- 6.13% ($6.57 बिलियन)
- हीरे- 5.53% ($5.92 बिलियन)
- ब्रॉडकास्टिंग इक्विपमेंट्स -2.76% ($2.95 बिलियन)
- क्रूड पेट्रोलियम- 2.39% ($2.56 बिलियन)
- इंटीग्रेटेड सर्किट -2.02% ($2.16 बिलियन)
- फिलिस्तीन (2021)
फिलिस्तीन में एक्सपोर्ट क्या-क्या होता है? (कुल निर्यात का %)
- बिल्डिंग स्टोन- 12.6% ($171 मिलियन)
- फेरोस वेस्ट और स्क्रैप - 5.04% ($68 मिलियन)
- सीट कन्वर्टिबल्स -4.18% ($56 मिलियन)
- खजूर, अंजीर, अनानास, एवोकाडो, अमरूद - 3.91% ($53 मिलियन)
- जैतून का तेल -2.83% ($38 मिलियन)
फिलिस्तीन में इंपोर्ट क्या-क्या होता है? (कुल आयात का %)
- इलेक्ट्रिकल एनर्जी -8.08% ($633 मिलियन)
- पेट्रोलियम ऑयल्स -6.71% ($525 मिलियन)
- सीमेंट- 2.44% ($191 मिलियन)
- तंबाकू और सिगार- 2.4% ($188 मिलियन)
किस देश से कितना इंपोर्ट-एक्सपोर्ट?
इजरायल (2021)
इंपोर्ट करने वाले देश एक्सपोर्ट करने वाले देश
चीन (18%) यूएसए (25%)
यूएसए (9%) चीन (6%)
तुर्की (6%) भारत (5.3%)
जर्मनी (5%) यूके (4%)
इटली (3%) आयरलैंड (3%)
फिलिस्तीन (2021)
इंपोर्ट करने वाले देश एक्सपोर्ट करने वाले देश
इजरायल (60%) इजरायल (81%)
तुर्की (6%) जॉर्डन (9%)
चीन (4%) संयुक्त अरब अमीरात (1.5%)
जर्मनी (2%) सउदी अरब (1.5%)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:41 PM IST