Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान को दोबारा सता रहा गिरफ्तारी डर, जमानत के बाद भी कोर्ट से निकलने को राजी नहीं
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जमानत मिलने के बाद भी करीब घंटो तक इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) में बैठे रहे, उन्होंने कहा कि मुझे एक बार फिर से गिरफ्तारी किया जा सकता है.
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 9 मई को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद सोमवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जमानत के लिए लाहौर हाई -कोर्ट ले जाया गया, जहां इस्लामाबाद हाईकोर्ट (IHC) ने उन्हें दो हफ्तों के लिए अग्रिम जमानत दे दी. इसके बावजूद इमरान खान को कोर्ट से बाहर निकलने में डर सता रहा था. इमरान खान काफी देर तक कोर्ट के कॉरिडोर में बैठे रहे. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, कई घंटो के बाद वहां से निकल कर इमरान खान लाहौर स्थित अपने घर वापस चले गए.
जमानत के बाद सता रहा गिरफ्तारी का डर
सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पत्नी बुशरा बीबी और इमरान खान जमानत के लिए लाहौर हाई कोर्ट पहुंचे. बता दें कि, इमरान खान के ऊपर कोर कमांडर के घर को जलाने और हिंसा करवाने को लेकर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. सुनवाई के बाद शुक्रवार को जब इमरान खान को जमानत मिली तो इमरान खान दोबारा गिरफ्तारी के डर से इस्लामाबाद हाई कोर्ट (IHC) के कॉरिडोर से बाहर नहीं निकल रहे थे.
इमरान खान की गिरफ्तारी को IHC ने बताया फर्जी
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने 9 मई को क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) ने इमरान खान के खिलाफ 9 मई के बाद दर्ज सभी मामलों में गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए, उन्हें दो हफ्तों के लिए अग्रिम जमानत दे दी और उन्हें 15 मई के बाद आगे की राहत के लिए लाहौर हाई कोर्ट जाने के नसीहत दी. सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट कॉरिडोर से इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए और मामले को IHC को भेजा दिया.
हत्या, आतंकवाद जैसे 20 मामले दर्ज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पंजाब पुलिस ने 10 मई को इमरान खान और उनकी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर हमला करने और लाहौर में ‘कोर कमांडर हाउस’ में आग लगाने के अलावा समर्थकों को सरकारी इमारतों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने व नुकसान पहुंचाने समेत अन्य पांच मामले दर्ज किए थे. खान और उनके सहयोगी शाह महमूद कुरैशी व अन्य पर पिछले मंगलवार को लाहौर छावनी में वरिष्ठ सैन्य कमांडर के घर ‘जिन्ना हाउस’ पर हमला करने के लिए हत्या, आतंकवाद और 20 अन्य जघन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में फैला अशांति
मंगलवार को Imran khan की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में अशांति फैल गई, जो शुक्रवार तक जारी रही. इस दौरान कई लोगों की जान गई और प्रदर्शनकारियों द्वारा दर्जनों मिलिट्री व अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया गया. पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार, प्रदर्शनकारियों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (GHQ) पर धावा बोल दिया और लाहौर में कोर कमांडर के घर में आग लगा दी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:54 PM IST