हफ्तेभर में बनेगा मोटा पैसा! पोर्टफोलियो में रखें ये मार्केट एक्सपर्ट के ये 4 शेयर, नोट करें टारगेट और स्टॉप लॉस
Stocks Of The Week: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर 4 मार्केट एक्सपर्ट ने अलग-अलग स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है.
Stocks Of The Week: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन खरीदारी करनी है और इंट्राडे में दमदार मुनाफा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर 4 मार्केट एक्सपर्ट ने अलग-अलग स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में इन शेयरों को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग में बंपर रिटर्न के लिए इन शेयरों को खरीद सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है.
हफ्तेभर में दमदार कमाई कराएंगे ये शेयर
1. अविनाश गोरक्षकर की राय
BEL - Buy
TRENDING NOW
Target - 290/295
Duration - 6-12 महीने
2. राकेश बंसल ने चुना ये शेयर
Aurobindo Ph - Buy
Target - 1300
Stop Loss - 1160
3. कुणाल सरावगी की पसंद
Exide Ind - Buy
Target - 485/495
Stop Loss - 469
4. L&T - Buy
Target - 3520/3550
Stop Loss - 3410
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:38 AM IST