नतीजों के बाद BEL, SAIL और India Cement में क्या करें? जानें अनिल सिंघवी की राय
Results Review: सोमवार को BEL, SAIL और India Cement जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने नतीजे पेश किए हैं. अब वक्त है नतीजों का विश्लेषण करने का और आगे की रणनीति बनाने का.
Results Review: चौथी तिमाही के नतीजे आने जारी हैं. सोमवार को BEL, SAIL और India Cement जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने नतीजे पेश किए हैं. अब वक्त है नतीजों का विश्लेषण करने का और आगे की रणनीति बनाने का. आपको आगे किसमें खरीदारी करके चलना है और अगर इनमें से कोई स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है तो आपको क्या सपोर्ट लेवल और हायर लेवल लेकर चलना है, जान लीजिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से.
Buy BEL Futures:
भारत इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने दमदार नतीजे पेश किए हैं. स्टॉपलॉस 255 का रहेगा और टारगेट प्राइस 266, 271 पर रहेगा. कंपनी ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. किसी भी तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में सबसे ऊंचे रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट दर्ज हुआ है. कंपनी का ऑर्डरबुक 76000 करोड़ पर मजबूत है. कंपनी के लिए 300 और 350 के और भी बड़े टारगेट्स हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SAIL Futures:
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया अभी F&O Ban में है. इसलिए इसमें सपोर्ट और हायर लेवल दिया है. सपोर्ट लेवल 161 और हायर लेवल 178 पर रखना है. कंपनी ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं, जोकि अनुमान से कहीं ज्यादा बेहतर हैं. आज 12 बजे कंपनी की कॉन्कॉल है, उसपर नजर रखनी होगी.
India Cements Futures:
ये स्टॉक भी F&O Ban में है. सपोर्ट लेवल 196 और 202 पर है. हायर लेवल 223 पर है. कंपनी ने बहुत कमजोर नतीजे दिए हैं. अनुमान से कमजोर रहे हैं. इसलिए इसमें डाउनसाउड में लेवल्स दिए हैं.
10:39 AM IST