बिना ड्राइवर के चलती कार, कार पर लिखा है भारत सरकार... वायरल हो रहा जान जोखिम में डालने वाला ये वीडियो
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि गाड़ी के ऊपर भारत सरकार लिखा हुआ है. ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ तो लोगों ने गाजियाबाद पुलिस को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
बिना ड्राइवर के चलती कार, कार पर लिखा है भारत सरकार... वायरल हो रहा जान जोखिम में डालने वाला ये वीडियो
बिना ड्राइवर के चलती कार, कार पर लिखा है भारत सरकार... वायरल हो रहा जान जोखिम में डालने वाला ये वीडियो
रील बनाने का नशा और जुनून लगातार युवाओं में बढ़ता जा रहा है. चाहे कार हो या बाइक युवा स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं और यह शौक उनकी और दूसरों की जान पर भारी पड़ सकता है. इसके बारे में भी वे बिल्कुल नहीं सोचते. ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया है. गाजियाबाद नंबर प्लेट की एक गाड़ी से एक रील बनाई गई है और इसमें ड्राइवर चलती गाड़ी से उतर जाता है और गाड़ी चलती रहती है. हाल ही इसका वीडियो सामने आया है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि गाड़ी के ऊपर भारत सरकार लिखा हुआ है. ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ तो लोगों ने गाजियाबाद पुलिस को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है और जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी.
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक गाड़ी की स्पीड को कम कर उसे चलता हुआ छोड़कर उससे बाहर आ जाता है और दरवाजा बंद कर देता है और गाड़ी के साथ-साथ चलने लगता है. आगे मौजूद दूसरा शख्स गाड़ी और युवक दोनों का वीडियो बनाता है. कुल 12 सेकंड की वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होना शुरू कर दिया है. जिस गाड़ी से यह वीडियो बनाया गया है, उसके ऊपर 'भारत सरकार' लिखा हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में लोगों ने गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस को ट्विटर पर टैग कर उनसे कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने कमेंट पर लिखा है कि कार बिना ड्राइवर के चल रही है, ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. फिलहाल पुलिस गाड़ी के नंबर से गाड़ी को ट्रेस कर उसके चालक और उस पर कार्रवाई करने की बात कर रही है. लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी रील बनाने का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:05 PM IST