Instagram पर Reels बनाने का है क्रेज? इन स्टेप्स के साथ ऐसे बढ़ाएं हजारों में Views- काम आएगी ये Trick
Instagram Trending Audio Feature: अब कंटेंट क्रिएटर्स से लेकर आम यूजर्स तक Instagram पर काफी तेजी के साथ Reels पर Views पा सकते हैं. इसके लिए बस नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Instagram Trending Audio Feature: फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम नए-नए फीचर्स की भरमार करता रहता है. इस पर ट्रेंड चला है तो Stories और Reels शेयर करने का. अब कंटेंट क्रिएटर्स से लेकर आम यूजर्स तक इस पर काफी तेजी के साथ Reels बना रहे हैं. लेकिन ट्रेंड में कौन-सा सॉन्ग चल रहा है? ये देखने के लिए पूरी Reels स्क्रॉल करनी पड़ती हैं या गूगल पर चेक कर पड़ता है. अब टेंशन न ले. इंस्टाग्राम ले आया है Trending Audio जैसा नया ऑप्शन. अब यूजर्स और क्रिएटर्स को ट्रेंड में चल रहे सॉन्ग्स को लंबा खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं कैसे.?
क्या आप भी इंस्टाग्राम पर Reels को वायरल करना चाहते हैं? तो Trending Audio ऑप्शन का सहारा ले सकते हैं.
Trending Audio
आप आसानी से अपनी रील्स को वायरल कर सकते हैं. इसके लिए बस अपनी Instagram Profile पर जाएं. वहां आपको Professional Dashboard का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक कीजिए. अब जैसे-जैसे आप नीचे जाते जाएंगे, तो आपको Trending Audio का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करते ही आपको कई ट्रेंडिंग सॉन्ग मिल जाएंगे.
पा सकते हैं हजारों Views
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अगर आप अपनी Reels पर हजारों व्यूज चाहते हैं तो आप इन ट्रेडिंग सॉन्ग्स को अटैच करके अच्छे खासे Views पा सकते हैं.
Reels Scroll करने पर होता था समय बरबाद
अक्सर जिन लोगों को Reels बनाने के लिए आइडियाज लेने होते थे. या मान लीजिए सॉन्ग्स के लिए ही. तो वो पूरा दिन Reels Scroll करते थे. लेकिन अब इस समस्या का हल इंस्टाग्राम ने निकाल लिया है.
कैसे ढूंढे सबसे ज्यादा Trending Audio
जिन सॉन्ग्स के आगे Arrow का साइन होगा, समझ जाइए वो सॉन्ग सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. इन्हें यूज करने पर आपकी Reels पर भर-भर कर Views आएंगे.
इसके अलावा आपको Creators की बनाई गई पॉपुलर Reels के भी सुझाव मिलेंगे. उसका ऑप्शन Trending Audio के जस्ट नीचे दिया गया है.
अगर आप काफी समय से इंस्टाग्राम पर Reels बना रहे हैं और उन पर बिल्कुल भी Views नहीं आ पा रहे हैं तो आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. इन्हें फॉलो करने बाद आपकी रील्स पर काफी तगड़ा रिस्पॉन्स आना शुरू हो जाएगा.
06:32 PM IST