Instagram यूजर्स के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, अब झट से डाउनलोड हो जाएंगी Reels, नोट करें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
Instagram Reels Download: अब आने वाले समय में इंस्टाग्राम यूजर्स Reels को डाउनलोड कर सकेंगे. फिलहाल नए फीचर को केवल अमेरिका में ही रोलआउट किया है. इसे जल्द ही भारत में भी डाउनलोड किया जाएगा.
Instagram Reels Download: लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब जल्द ही यूजर्स इंस्टा पर पसंद आई या काम की रील्स को डाउनलोड कर सकेंगे. इससे पहले यूजर्स को Reels डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है. ये ऐप फोन की काफी MB भी खाते थे. लेकिन इंस्टा ने नया फीचर देकर यूजर्स को सरप्राइज कर दिया है. आइए जानते हैं कि आप इस नए फीचर को कैसे यूज कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम का नया फीचर
मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल के जरिए इस नई सर्विस की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने एक पोस्ट में बताया कि अमेरिका में कंपनी पब्लिक अकाउंट की तरफ से शेयर की गई रील को डाउनलोड करने की सुविधा रोलआउट कर रही है. इसका मतलब साफ है कि कंपनी इस नई सर्विस को फिलहाल अमेरिका में रोलआउट कर रही है. भारत में इसे कुछ समय बाद रोलआउट किया जाएगा.
इन अकाउंट्स की Reels नहीं होगी डाउनलोड
रील्स डाउनलोड करने के भी कुछ नियम हैं. यूजर्स उन Reels को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, जिनके अकाउंट प्राइवेट होंगे. साथ ही पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स को भी Reels Download पर रोक लगाने का ऑप्शन मिलेगा. इसके लिए उन्हें अपनी सेटिंग्स में जाना होगा.
कैसे करें Instagram Reels डाउनलोड (How to download Instagram reels)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Adam ने पोस्ट में ये भी बताया कि वो कैसे इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिन यूजर्स को रील्स डाउनलोड करनी है, उन्हें Reels में दिए गए शेयर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करके रील डाउनलोड कर सकते हैं.
इन फीचर्स की भी हो गई एंट्री
इंस्टाग्राम यूजर्स के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है. हाल ही में कंपनी ने Broadcast Channel फीचर लाइव किया था. ये फीचर हूबहू Telegram चैनल की तरह ही है. जहां चैनल क्रिएट करने वाली ही मैसेज भेज सकता है. उसके अलावा न तो चैनल में कोई मैसेज कर सकता है और न ही रिप्लाई.
इसके अलावा, Telegram Channels की तरह लोग इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल में Emojis का यूज करके अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. चैनल क्रिएटर उसमें फोटो और वीडियो के साथ-साथ फीडबैक के लिए Polls भी भेज सकते हैं. इतना ही नहीं, क्रिएटर्स के पास Voice Notes शेयर का ऑप्शन भी होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:37 PM IST