दवाई खाने से पहले लाल लकीर समेत इन सिंबल पर जरूर गौर करें, आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी है
जब आप दवाई खरीदते हैं तो उसपर कई तरह के सिंबल होते हैं. रेड कलर की लाइनिंग का मतलब होता है कि डॉक्टर के पर्चे के बिना उसे नहीं खरीद सकते. किसी भी मेडिसिन का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें और अपने मन से दवाई खाने से बचें.
फिजिकल इन-एक्टिव होने के कारण ज्यादातर लोगों को दवाई का सहारा लेना पड़ता है. कई बार ऐसा होता है कि हम जरूरी दवाई भी बिना डॉक्टर की सलाह के खाते हैं. कई बार झोलाछाप डॉक्टर की सलाह पर दवाई खा लेते हैं. हद तो तब हो जाती है जब हर घर में एक शख्स डॉक्टर बन जाता है और हर किसी की समस्या के लिए उसके पास दवाई का विकल्प होता है. इससे उलट ऐसा भी होता है कि जब आप केमिस्ट के पास जाते हैं तो वह दवाई देने से इनकार कर देता है और डॉक्टर का पर्चा मांगता है. डॉक्टर हमेशा सलाह देते हैं कि अपनी सेहत से खिलवाड़ नहीं करें. अगर किसी तरह की समस्या होती है तो पहले डॉक्टर से मिलें फिर उनकी लिखी दवाई को ही कंज्यूम करें.
लाल लाइनिंग और Rx का क्या मतलब होता है
जब आप किसी दवाई को खरीदते हैं तो उसपर कई तरह के सिंबल होते हैं. इन सिंबल के काफी महत्वपूर्ण मतलब होते हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं. ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक रूल्स 1945 के मुताबिक, अगर किसी दवाई के ऊपर Rx या रेड लाइनिंग है तो उसे डॉक्टर के पर्चे के बिना नहीं बेचा जा सकता है.
NRx का क्या मतलब होता है
अगर किसी मेडिसिन के ऊपर NRx लिखा है तो इसका मतलब है कि उसमें नारकोटिक्स की मात्रा भी है. इसकी बिक्री के लिए भी डॉक्टर की पर्ची जरूरी है. ऐसा नारकोटिक्स मेडिसिन की बिक्री पर कंट्रोल के लिए है. NRx मेडिसिन का इस्तेमाल एंग्जायटी, डिप्रेशन संबंधी बीमारियों में होता है. साल 1985 में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस (NDPS) एक्ट लागू किया गया था. इसी एक्ट की मदद से नारकोटिक्स वाली दवाई की सेल, पर्चेज, स्टॉक एंड यूज पर कंट्रोलिंग है.
XRx का क्या मतलब होता है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर किसी दवाई पर XRx लिखा है तो वह दवाई रिटेल में नहीं बिकती है. मेंटल डिसऑर्डर संबंधी दवाओं पर यह लिखा होता है. यह दवाई केवल उन डॉक्टरों के पास उपलब्ध होती है जिनके पास संबंधित लाइसेंस है. मरीज मेडिकल स्टोर से इन दवाओं को नहीं खरीद सकते हैं चाहें उसके पास डॉक्टर द्वारा लिखा पर्चा भी हो.
बिना सिंबल वाली दवाई खरीदी जा सकती है
कुछ दवाएं ऐसी होती हैं जिनपर इस तरह के कोई सिंबल नहीं होते हैं. इन दवाओं पर कुछ भी नहीं लिखा होता है. इन दवाओं को रिटेल में मेडिकल स्टोर से आसानी से खरीदा जा सकता है. अगर आप अपनी सेहत का सही देखभाल करना चाहते हैं तो जरूरी है कि इन सिंबल पर गौर करें और केवल उन दवाओं को ही बिना डॉक्टर की सलाह पर खाएं. गैस, कब्ज, सर्दी जैसी सामान्य समस्या के अलावा किसी भी तरह प्रॉब्लम होने पर डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें. अपने मन से दवाई खाना सेहत को नुकसान पहुंचाएगा.
09:26 PM IST