Venice of the East कहलाता है ये शहर, बेहद किफायती दामों में IRCTC करा रहा है टूर...पैकेज सिर्फ 6,285 से शुरू
राजस्थान के उदयपुर को City of Lakes और Venice of the East जैसे नामों से जाना जाता है. अगर आप इस शहर की खूबसूरती को आंखों से निहारना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए बेहद किफायती दामों में टूर पैकेज लेकर आया है.
अगर आपको राजस्थान की सैर करनी है तो फरवरी और मार्च के बीच का मौसम घूमने के हिसाब से काफी मुफीद है. यहां ऐसे कई शहर हैं, जहां आपको राजस्थान की समृद्ध विरासत देखने को मिल जाएगी. उदयपुर भी उनमें से एक है. ये बेहद खूबसूरत शहर है. इस शहर को सिटी ऑफ लेक्स (City of Lakes) और वेनिस ऑफ द ईस्ट (Venice of the East) जैसे नामों से जाना जाता है. अगर आप इस शहर की खूबसूरती को आंखों से निहारना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए बेहद किफायती दामों में टूर पैकेज लेकर आया है. ये पैकेज मात्र 6,285 से शुरू है.
2 रात 3 दिनों का है पैकेज
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 2 रातों और 3 दिनों का है. ये पैकेज उदयपुर शहर से ही शुरू होगा, इसलिए आईआरसीटीसी के इस टूर का आनंद लेने के लिए आपको अपने साधन से पहले उदयपुर पहुंचना होगा. पहले दिन आपको रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड/हवाई अड्डे या होटल से पिकअप किया जाएगा और सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी और फ़तेह सागर झील ले जाया जाएगा. यहां आप नाव की सवारी का आनंद ले सकते हैं. इसके बाद वापस होटल में ड्रॉप किया जाएगा.
दूसरे और तीसरे दिन इन जगहों पर ले जाएगा
दूसरे दिन होटल में ही यात्रियों को ब्रेकफास्ट मिलेगा. इसे बाद वहां से एकलिंगजी, हल्दीघाटी और नाथद्वारा के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद वापस लौटकर यात्री उदयपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. तीसरे दिन सुबह नाश्ते के बाद कुम्भलगढ़ किले पर ले जाया जाएगा और वापस लौटते समय उदयपुर रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड/हवाई अड्डे/होटल पर ड्रॉप कर दिया जाएगा.
पैकेज में ये चीजें रहेंगी शामिल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड/हवाई अड्डे से पिकअप और ड्रॉप और और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करना. दो ब्रेकफास्ट, होटल में एसी एकॉमडेशन, इन सभी सेवाओं के लिए टोल, पार्किंग और सभी कर लागू हैं. पैकेज 6,285 से शुरू है. हालांकि स्टैंडर्ड, डीलक्स और लग्जरी कैटेगरी के हिसाब से सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी अलग-अलग है. अधिक जानकारी के लिए आप https://www.irctctourism.com/ लिंक पर जा सकते हैं.
12:00 PM IST