IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानिए क्या है पूरा अपडेट
India vs Ireland T20 Series: टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इस साल अगस्त में आयरलैंड का दौरा करेगी. ये जानकारी क्रिकेट आयरलैंड ने शुक्रवार को दी. क्रिकेट आयरलैंड ने कहा, ‘‘ आयरलैंड के क्रिकेट फैंस दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम, भारत को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे, जब एशिया के टॉप खिलाड़ी इस अगस्त में 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए मालाहाइड आएंगे.’’
IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानिए क्या है पूरा अपडेट (BCCI)
IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानिए क्या है पूरा अपडेट (BCCI)
India vs Ireland T20 Series: टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इस साल अगस्त में आयरलैंड का दौरा करेगी. ये जानकारी क्रिकेट आयरलैंड ने शुक्रवार को दी. क्रिकेट आयरलैंड ने कहा, ‘‘ आयरलैंड के क्रिकेट फैंस दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम, भारत को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे, जब एशिया के टॉप खिलाड़ी इस अगस्त में 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए मालाहाइड आएंगे.’’ बताते चलें कि टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पिछले साल इसी जगह पर दो मैचों की सीरीज के दौरान टीम की कमान संभाली थी. भारत को अपनी घरेलू सरजमीं पर इस साल विश्व कप खेलना है, ऐसे में ये देखना होगा कि क्या भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) हार्दिक को एक ऐसी सीरीज में खेलने का जोखिम उठाएगा, जिसका विश्व कप की तैयारी के मामले में कोई खास महत्व नहीं होगा.
18 से 23 अगस्त तक चलेगी 3 मैचों की टी20 सीरीज
ये सीरीज हालांकि आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए काफी मायने रखती है क्योंकि इसके प्रसारण राजस्व से उनकी वित्तीय स्थिति बेहतर होगी. इस सीरीज का आयोजन 18 से लेकर 23 अगस्त तक होगा. क्रिकेट आयरलैंड के सीईओ वार्रेन डेयूट्रोम ने कहा, ‘‘ पुरुष क्रिकेट के मामले में गर्मी का 2023 सत्र किसी जश्न की तरह होगा. क्रिकेट फैंस के लिए ये बहुत खास होगा. हम आज पुष्टि कर सकते हैं कि भारत लगातार दूसरे साल आयरलैंड का दौरा करेगा. हमारी टीम इससे पहले मई में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप सुपर लीग के तहत खेले जाने वाली वनडे सीरीज में भाग लेगी. हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि हम जून में लॉर्ड्स में टेस्ट मैच और फिर सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेलेंगे.’’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है टीम इंडिया
बताते चलें कि टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया के 188 रनों के जवाब में टीम इंडिया खराब शुरुआत के बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की अटूट साझेदारी की बदौलत जीत के काफी करीब पहुंच गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भाषा इनपुट्स के साथ
08:38 PM IST