विराट कोहली ने बयां किया अपना दर्द, बोले- जब बुरा टाइम चल रहा था तो सिर्फ इस शख्स ने मुझसे बात की
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर जब वे बुरे दौर से गुजर रहे थे तब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इकलौते व्यक्ति थे, जिन्होंने उनसे बातचीत की थी. कोहली ने पिछले महीने 4 वनडे मैचों में 3 शतक जड़कर अपनी पुरानी लय हासिल की.
विराट कोहली ने बयां किया अपना दर्द, बोले- जब बुरा टाइम चल रहा था तो सिर्फ इस शख्स ने मुझसे बात की (ICC)
विराट कोहली ने बयां किया अपना दर्द, बोले- जब बुरा टाइम चल रहा था तो सिर्फ इस शख्स ने मुझसे बात की (ICC)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर जब वे बुरे दौर से गुजर रहे थे तब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इकलौते व्यक्ति थे, जिन्होंने उनसे बातचीत की थी. कोहली ने पिछले महीने 4 वनडे मैचों में 3 शतक जड़कर अपनी पुरानी लय हासिल की. इससे पहले विराट ने सितंबर 2022 में खेले गए एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में भी शतक लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों के 3 साल के सूखे को खत्म किया था. विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच मजबूत रिश्ता है. कोहली की ये बातें इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं.
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को बताया सबसे बड़ी ताकत
कोहली ने ‘आरसीबी पोडकास्ट’ के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘‘उस समय अनुष्का मेरी सबसे बड़ी ताकत थी क्योंकि वह मेरे साथ रह रही थी और उसने मुझे बहुत करीब से देखा है कि मैं उस वक्त कैसा महसूस कर रहा था. इस दौरान मेरे बचपन के कोच और परिवार के अलावा एमएस धोनी इकलौते व्यक्ति थे, जिन्होंने मुझसे बातचीत की थी.’’ कोहली ने साल 2008 से 2019 के बीच 11 साल तक धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है. उन्होंने रांची के करिश्माई क्रिकेटर को अपना ऑलटाइम ‘कप्तान’ बताया.
महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली से कही थी ये बातें
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘‘उन्होंने खुद मुझसे संपर्क किया क्योंकि धोनी से संपर्क करना काफी मुश्किल है. अगर मैं उन्हें किसी भी दिन फोन करता हूं तो 99 प्रतिशत संभावना रहती है कि वे फोन नहीं उठा पाते हैं, क्योंकि वे फोन से दूर रहते है. ऐसे में उनकी तरफ से संपर्क किया जाना और वो भी दो बार, अच्छा रहा. उन्होंने मुझे समझाया था, ‘‘जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है और आपको मजबूत व्यक्ति के रूप में देखा जाता है तो लोग ये पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हैं?’’
धोनी की बातों से विराट पर पड़ा था गहरा असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोहली ने बताया, ‘‘धोनी की बातों का मुझ पर गहरा असर हुआ क्योंकि मुझे हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा गया है जो बहुत आत्मविश्वासी है, मानसिक रूप से बहुत मजबूत है, जो किसी भी परिस्थिति को सहन कर सकता है और रास्ता निकाल सकता है और हमें रास्ता दिखा सकता है. कभी-कभी, आप जो महसूस करते हैं वो ये है कि जीवन में किसी भी समय एक इंसान के तौर पर आपको कुछ कदम पीछे खींचने और ये समझने की जरूरत होती है कि आपकी खुद की भलाई किन चीजों से है.’’
🗣️ Virat Kohli talks about his hilarious in-flight conversation with a co-passenger after the 2014 England tour only on the #RCBPodcast 😅
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 25, 2023
📺 Watch here: https://t.co/nvZIBuwNKP#PlayBold
कोहली ने जब जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी, तब भी उन्होंने कहा था कि सिर्फ धोनी ने ही उन्हें मैसेज भेजा था.
03:33 PM IST