IND vs SL 3rd ODI Full Report: भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराकर रचा इतिहास.. विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने बिखेरी चमक
India vs Sri Lanka 3rd ODI Full Report: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रनों से हरा दिया. बताते चलें कि वनडे क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत बन गई है. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी 3-0 से जीत ली है.
IND vs SL 3rd ODI Full Report: भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराकर रचा इतिहास.. विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने बिखेरी चमक (ICC)
IND vs SL 3rd ODI Full Report: भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराकर रचा इतिहास.. विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने बिखेरी चमक (ICC)
India vs Sri Lanka 3rd ODI Full Report: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रनों से हरा दिया. बताते चलें कि वनडे क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत बन गई है. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी 3-0 से जीत ली है. बताते चलें कि भारत ने -टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 73 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़े. शुभमन गिल ने 116 रनों की पारी खेली तो विराट कोहली ने 166 रन बनाए. इनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.
श्रीलंका के लिए 10 बल्लेबाजों ने ही की बैटिंग
टीम इंडिया के मिले 391 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी श्रीलंका की शुरुआत बहुत खराब रही और एक के बाद एक पूरा टॉप और मिडल ऑर्डर पवेलियन लौट गया. बताते चलें कि फील्डिंग के दौरान श्रीलंका के दो खिलाड़ी अशेन बंडारा और जेफ्री वैंडरसे के बीच भयानक भिड़ंत हो गई थी, जिसकी वजह से ये दोनों खिलाड़ी बैटिंग नहीं कर पाए. जेफ्री वैंडरसे की जगह दुनित वेल्लालगे ने बल्लेबाजी की थी. लिहाजा, टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंका के सिर्फ 10 बल्लेबाजों ने ही बैटिंग की.
श्रीलंका के 7 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
श्रीलंका के लिए ओपनिंग बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 19 रन, 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए कसुन रजिता ने 13 रन और कप्तान दसुन शनाका ने 11 रन बनाए. बताते चलें कि श्रीलंका 7 बल्लेबाज तो डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सके. मेहमान टीम के 4 बल्लेबाज तो 1-1 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. तो वहीं दूसरी ओर, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के खाते में 2-2 विकेट आए.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दिलाई ठोस शुरुआत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धीमी शुरुआत के बाद रनों की रफ्तार बढ़ाई और श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी. रोहित और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 92 गेंदों में 95 रनों की पार्टनरशिप हुई. चमिका करुणारत्ने ने रोहित शर्मा को आउट करने के साथ इस पार्टनरशिप को भी तोड़ दिया. रोहित ने 49 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली. रोहित का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली को भेजा गया.
शुभमन गिल ने 116 रनों की पारी में लगाए 14 चौके
क्रीज पर आते ही विराट कोहली ने भी अपने इरादे स्पष्ट कर दिए. शुभमन गिल का मजबूत साथ पाने के बाद विराट ने भी श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हमला शुरू कर दिया. देखते ही देखते विराट और गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप भी पूरी हो गई. इधर, विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो दूसरी तरफ शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ डाला. हालांकि, शतक लगाने के बाद शुभमन गिल ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और 97 गेंदों में 116 रनों की पारी खेल आउट हो गए. गिल ने अपनी पारी में 2 छक्के और 14 चौके लगाए, उन्हें कसुन रजिता ने अपना पहला शिकार बनाया.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच हुई 108 रनों की पार्टनरशिप
शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 110 गेंदों में 131 रनों की पार्टनरशिप हुई. गिल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए श्रेयस अय्यर ने भी आते ही तेजी से रन बनाने की कोशिशों में जुट गए. इसी बीच विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ डाला. अय्यर और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 71 गेंदों में 108 रनों की पार्टनरशिप हो गई. हालांकि, ये साझेदारी ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई क्योंकि लहिरू कुमारा ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अय्यर ने 32 गेंदों में 38 रन बनाए.
केएल राहुल 6 तो सूर्य कुमार यादव 4 रन बनाकर हुए आउट
अय्यर के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवा दिए. 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए केएल राहुल 7 रन बनाकर लहिरू कुमारा का दूसरा शिकार बने तो छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए सूर्य कुमार यादव 4 रन बनाकर कसुन रजिता का दूसरा शिकार बने. हैरानी की बात ये है कि इन दोनों ही बल्लेबाजों को क्रीज पर आते ही जीवनदान भी मिल गया था लेकिन कोई भी उस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाया. उधर दूसरी तरफ, विराट कोहली ने चौकों-छक्कों की बरसात के बीच 150 रनों के आंकड़े को भी पार कर दिया.
लहिरू कुमारा और कसुन रजिता ने चटकाए 2-2 विकेट
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 110 गेंदों में 166 रनों की पारी खेली, जिनमें 8 छक्के और 13 चौके शामिल थे. विराट कोहली के साथ अक्षर पटेल 2 रन बनाकर नॉटआउट वापस लौटे. श्रीलंका के लिए लहिरू कुमारा और कसुन रजिता ने 2-2 विकेट चटकाए तो चमिका करुणारत्ने को 1 विकेट मिला. इनके अलावा किसी भी श्रीलंकाई गेंदबाज को आज कोई विकेट नहीं मिला. बताते चलें कि विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
08:24 PM IST