IPL 2023: पहले क्वालिफायर में हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस, GT की पहली गेंदबाजी, जानिए Playing 11
IPL 2023 GT Vs CSK First Qualifier Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का पहला क्वालिफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11.
IPL 2023 GT Vs CSK First Qualifier Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 में लीग स्टेज पीछे छूट गया है. प्ले ऑफ की जंग में पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच चेन्नई के एम.चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जीतने वाली टीम को फाइनल का डायरेक्ट टिकट मिल जाएगा. वहीं, हारनी वाली टीम को एक और मैच का इंतजार करना होगा. ये पहला मौका है जब गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स प्ले ऑफ में आमने-सामने होगी.लीग मुकाबलों की अंक तालिका में गुजरात टाइटंस नंबर वन टीम थी. वहीं, सीएसके दूसरे नंबर पर रही थी.
IPL 2023 GT Vs CSK first Qualifier: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 (Gujrat Titans Playing 11)
गुजरात टाइटंस की टीम में एक बदलाव हुआ है. यश दयाल की जगह दर्शन नलकंडे टीम में शामिल हुए हैं. गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 इस तरह है:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नलकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुजरात टाइटंस के इंपैक्ट प्लेयर हैं: विजय शंकर, श्रीकर भरत, जयंत यादव, साई सुदर्शन और शिवम मवी.
IPL 2023 GT Vs CSK first Qualifier: चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11 (CSK Playing 11)
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सीएसके की टीम इस तरह है:
महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा.
चेन्नई सुपरकिंग्स के इंपैक्ट प्लेयर हैं: मथीशा पथिराणा, मिचेल सैंटनर, शुभ्रांशु सेनापति, शेख राशिद और आकाश सिंह.
IPL 2023 GT Vs CSK First Qualifier Match Preview: बेहतरीन फॉर्म में शुभमन गिल, विजय शंकर
गुजरात टाइटंस हर डिपार्टमेंट में विरोधी टीम पर 20 साबित हो रही है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं. आरसीबी के खिलाफ सीजन का दूसरा शतक जड़कर उनके प्ले ऑफ को सपने को पहले ही तोड़ चुके हैं. शुभमन गिल ने 14 मैच में 152.46 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए हैं. वहीं, इस सीजन ऋद्धिमान साहा और विजय शंकर ने भी बल्ले से बेहतरीन परफॉर्म किया है. 11 मुकाबलों में विजय शंकर ने 161.23 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं. आरसीबी के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी विजय शंकर ने अर्धशतक जड़ा था.
IPL 2023 GT Vs CSK First Qualifier Match Preview: अटैकिंग मिडल ऑर्डर और कारगर गेंदबाजी
गुजरात का मिडिल ऑर्डर काफी अटैकिंग है. कई अहम मौकों पर मिडिल ऑर्डर ने रन गति को बढ़ाया है. कप्तान हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर जैसे फिनिशर्स हैं. वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और राशिद खान बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. शमी ने इस सीजन 14 मैच में 24 विकेट हैं. राशिद खान ने भी इतने ही मैच में 24 विकेट लिए हैं. मोहित शर्मा ने भी इस सीजन वापसी की है. मोहित इस सीजन 11 मैच में 17 विकेट लिए हैं. गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 में से 12 मुकाबले जीते हैं. हालांकि, लक्ष्य को डिफेंड करते हुए 13 मैचों में केवल आठ मैच ही जीते हैं. गुजरात पहली बार चेन्नई के मैदान पर खेलेगी.
IPL 2023 GT Vs CSK First Qualifier Match Preview: बेहतरीन फॉर्म में सीएसके के सलामी बल्लेबाज
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन 14 मैच खेले हैं. इसमें से आठ मुकाबलों में जीत और पांच में हार मिली थी. एक मैच बेनतीजा रहा था. लीग स्टेज में सीएसके प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ बेहतरीन फॉर्म में हैं. कॉन्वे ने 14 मैच में 138.62 स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 14 मुकाबलों में 148.23 की स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं. मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने अच्छी पारी खेली है. शिवम दुबे ने 14 मुकाबलों में 160.41 स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं. वहीं, रविंद्र जडेजा और धोनी के रूप में बेहतरीन फिनिशर्स हैं.
IPL 2023 GT Vs CSK First Qualifier Match Preview: चेन्नई सुपरकिंग्स की धारधार बॉलिंग अटैक
चेन्नई सुपरकिंग्स की बॉलिंग अटैक बेहतरीन फॉर्म में हैं. पावरप्ले में दीपक चहर शुरुआती विकेट लेने में सफल रहे हैं. उन्होंने आठ मैच में 10 विकेट लिए हैं. इसके अलावा मथीश पथिराणा 10 मैच में 15 विकेट लिए हैं. मिडिल ओवर में रविंद्र जडेजा अहम मौकें पर विकेट लेकर रन गति को धीमा करने में सफल रहे हैं. जडेजा ने 14 मुकाबलों में 7.65 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए हैं. सीएसके की तरफ सबसे अधिक तुषार देशपांडे ने 14 मैच में 20 विकेट लिए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स मिडिल ओवर और डेथ ओवर में बैटिंग सिरदर्द बनी हुई है. हालांकि, सीएसके बड़े स्कोर पर डिफेंड करने में कामयाब रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 GT Vs CSK First Qualifier Head to Head: गुजरात टाइटंस का पलड़ा है भारी
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है. गुजरात और सीएसके के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं. तीनों में ही गुजरात को जीत मिली है. चेन्नई को अभी भी गुजरात के खिलाफ खाता खोलने का इंतजार है. चेपॉक चेन्नई का होम ग्राउंड है. इस सीजन चेन्नई होम ग्राउंड में अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकी है. चेन्नई ने इस सीजन चेपॉक में सात मैच खेले हैं जिसमें केवल चार मैच में जीत हासिल की है.
07:17 PM IST