Commonwealth Games 2022 India: महिला लॉन बॉल में भारत ने जीता GOLD, चार प्लेयर्स ने मिलकर बढ़ा दी तिरंगे की शान
Commonwealth Games 2022 India: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत अब तक 10 मेडल जीत चुका है. भारत ने चार गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराया. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराया. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Commonwealth Games 2022 India: भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने मंगलवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. भारतीय टीम पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला फोर्स प्रारूप के फाइनल पहुंची थी. किसी को शायद ही यह उम्मीद थी कि भारत की महिलाएं पहली बार में ही कॉमनवेल्थ में जाकर यह गजब का कारनामा कर दिखाएंगी.
न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर पूरी दुनिया में अपने हुनर का परिचय दिया. भारतीय टीम ने फाइनल मैच में अफ्रीकी टीम को 17-10 से हराकर ये मेडल अपने नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल 1930 की शुरुआती सीजन से ही खेला जा रहा है. लेकिन भारत पहली बार इस खेल में मडल जीतने में सफल रहा.
TRENDING NOW
आनंद महिंद्रा ने जीत पर कही यह बात
इस जीत के बाद भारतीय टीम को हर तरफ से बधाइयां मिल रही है. महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी सोशल मीडिया के जरिए भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं अब इस गेम को और बेहतर तरीके से सीखने की कोशिश करुंगा. शाबास टीम इंडिया....
GOLD! Now I’d better learn what this game is all about! 😊
— anand mahindra (@anandmahindra) August 2, 2022
Shabaash #TeamIndia #LawnBowls #CWG2022 https://t.co/2JxRH6I5y9
92 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
92 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब इस गेम में भारतीय खिलाड़ियों ने कोई मेडल हासिल किया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का ये चौथा गोल्ड मेडल है. मैच एक समय तक बराबरी पर थी, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार अपनी पकड़ मैच पर मजबूत की और फिर साउथ अफ्रीका को पटखनी देते हुए यह कमाल की जीत अपने नाम की.
10:47 AM IST