IND vs BAN Head to Head: बांग्लादेश से हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए किसका पलड़ा किस पर है भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच अगर अब तक हुए ODI मैचों के आंकड़े देखें तो इसमें भारत का ही पलड़ा भारी नजर आएगा. क्योंकि इसमें टीम इंडिया ने कई बार बांग्लादेश को पटखनी दी है. आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 37 ODI मैच हुए.
IND vs BAN 2nd ODI Match: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा मुकाबला कल यानी बुधवार को खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है. पहले मैच में बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की नजर पहले मैच में हार का बदला लेना होगा. साथ ही जीत के साथ सीरीज जीतने की आस बनाए रखने पर भी होगी. क्योंकि अगर इस मुकाबले में अगर टीम इंडिया हारती है तो सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी. वैसे भी 2022 में अब तक भारतीय टीम के लिए खास नहीं रहा है.
कौन है किस पर भारी?
भारत और बांग्लादेश के बीच अगर अब तक हुए ODI मैचों के आंकड़े देखें तो इसमें भारत का ही पलड़ा भारी नजर आएगा. क्योंकि इसमें टीम इंडिया ने कई बार बांग्लादेश को पटखनी दी है. आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 37 ODI मैच हुए. इसमें भारत ने 30 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि बांग्लादेश को केवल 6 मैचों में जीत मिली. इस लिहाज से भारत के जीतने का रिकॉर्ड बेहतर है. लेकिन पहले मैच में जीत के साथ बांग्लादेश की टीम भी आत्मविश्वास से भरी होगी.
सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगा मैच
दूसरा ODI मैच सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पिच की बात करें तो माना जा रहा है कि यहां स्पिनर को ज्यादा मदद मिल सकती है. ऐसे में नजर अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर पर रहेगी. वहीं भारत की बल्लेबाजी को भी बेहतर खेल दिखाना होगा. ताकी बांग्लादेश एक बड़ा लक्ष्य दिया जा सके. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों पर फैंस की निगाहें होंगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कहां देख सकते हैं LIVE मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा 3 मैचों की वनडे सीरीज आप Sony Sports नेटवर्क के चैनल पर लाइव देख सकते है. इसके अलावा SonyLIV मोबाइल ऐप पर भी आप लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
09:09 PM IST