Asia Cup 2023: पाकिस्तान में खेला जाएगा एशिया कप? UAE में शिफ्ट किए जा सकते हैं टीम इंडिया के मैच
Asia Cup 2023: एशिया कप के वेन्यू को लेकर बड़ी खबर आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान इस साल होने वाले एशिया कप 2023 का मेजबान बना रह सकता है. सूत्रों ने बताया कि एशिया कप में होने वाले टीम इंडिया के मैचों को यूएई में कराने की पेशकश की जा सकती है.
Asia Cup 2023: पाकिस्तान में खेला जाएगा एशिया कप? UAE में शिफ्ट किए जा सकते हैं टीम इंडिया के मैच (BCCI)
Asia Cup 2023: पाकिस्तान में खेला जाएगा एशिया कप? UAE में शिफ्ट किए जा सकते हैं टीम इंडिया के मैच (BCCI)
Asia Cup 2023: एशिया कप के वेन्यू को लेकर बड़ी खबर आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान इस साल होने वाले एशिया कप 2023 का मेजबान बना रह सकता है. सूत्रों ने बताया कि एशिया कप में होने वाले टीम इंडिया के मैचों को यूएई में कराने की पेशकश की जा सकती है. ऐसे स्थिति में अगर टीम इंडिया (Team India) एशिया कप के फाइनल में पहुंचता है तो टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी यूएई में ही खेला जाएगा. बताते चलें कि 4 फरवरी को बहरीन में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की आपात बैठक हुई थी. इससे पहले एसीसी ने एशिया कप 2023 के लिए जो कार्यक्रम जारी किया था, उसमें पाकिस्तान को टूर्नामेंट का मेजबान नहीं बताया गया था.
सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से कर दिया था मना
बहरीन में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए PCB चीफ नजम सेठी ने कहा था कि अगले महीने आईसीसी की बैठक से इतर इस मसले पर आगे बातचीत होगी क्योंकि ये मामला अभी तक नहीं सुलझा है. हालांकि, अब सूत्रों ने कहा है कि ऐसी संभावना है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा लेकिन कुछ मैच यूएई में होंगे और भारत अपने सारे मैच यूएई में ही खेलेगा.
भारत के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल भी यूएई में ही होगा. एशिया कप इस साल सितंबर में पाकिस्तान में होना है लेकिन बीसीसीआई सचिव और एसीसी चीफ जय शाह ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि टीम इंडिया, एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.
बीसीसीआई सचिव की बात से पाकिस्तान में मच गया था हड़कंप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
जय शाह ने पिछले साल जब टीम इंडिया को एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था तब पाकिस्तान में खलबली बच गई थी. पीसीबी समेत पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के इस बयान पर आपत्ति जताई थी. जय शाह के बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि एशिया कप खेलने के लिए अगर भारत, पाकिस्तान नहीं आता तो इससे साल 2023 में खेले जाने वाले विश्व कप में पाकिस्तान के भारत जाने पर को भी प्रभावित कर सकता है.
भाषा इनपुट्स के साथ
10:01 PM IST