₹99 में सिनेमाघर में जाकर देखिए Article 370, All India Rank और Crakk, फटाफट कर लें बुकिंग, मौका छूट न जाए
PVR-INOX Cinema Lovers Day: सिनेमा लवर्स डे के मौके पर कल यानी 23 फरवरी को दर्शक कोई भी फिल्म सिर्फ 99 रुपये में सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
PVR-INOX Cinema Lovers Day: सिनेमा लवर्स के लिए ये वीकेंड बहुत खास होने वाला है. बड़े पर्दे पर एक साथ तीन अलग फ्लेवर की हिंदी फिल्में रिलीज हो रही है. इसमें से कश्मीर में आतंकवाद और आर्टिकल 370 को हटाने के मुद्दे पर आधारित 'आर्टिकल 370', बॉलीवुड के एक्शन स्टार के जबरदस्त एक्शन से भरपुर 'क्रैक' और राइटर वरुण ग्रोवर की पहली डायरेक्ट की गई फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' शामिल है. लेकिन खुशी की बात सिर्फ इतनी नहीं है. बल्कि, आप इन सारी फिल्मों को सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं. जी हां, PVR-INOX ने दर्शकों के लिए ये खास ऑफर पेश किया है.
सिनेमा लवर्स डे पर सिर्फ 99 रुपये में देखें फिल्में
PVR-INOX ने अपने दर्शकों के लिए 23 फरवरी को सिनेमा लवर्स (Cinema Lovers Day) का एलान किया है, जिसमें पूरे दिन आप कोई भी फिल्म सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं. दर्शकों को ये ऑफर रेगुलर सीटों पर मिलेगा. इसके अलावा रेक्लाइनर, IMAX, 4DX, MX4D, Gold कैटेगरी में भी दर्शकों को डिस्काउंट मिलेगा. नार्थ इंडिया में कुछ स्टेट को छोड़कर सभी जगहों पर लोगों को ये ऑफर मिलेगा.
Cinema lovers, get ready! Here is your chance to enjoy the latest blockbusters at an irresistible price of ₹99. 📷📷
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) February 21, 2024
Celebrate this Cinema Lovers Day like a true cinephile!
*𝐄𝐱𝐜𝐥𝐮𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐫𝐞𝐜𝐥𝐢𝐧𝐞𝐫𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐩𝐫𝐞𝐦𝐢𝐮𝐦 𝐟𝐨𝐫𝐦𝐚𝐭𝐬. *𝐎𝐟𝐟𝐞𝐫… pic.twitter.com/4RkvDbnaIw
99 रुपये में देख सकते हैं ये फिल्में
TRENDING NOW
बॉलीवुड फिल्में
- Article 370
- Teri Baato mein Aisa Uljha Jiya
- Fighter
- Crakk
- All India Rank
हॉलीवुड फिल्में
- The Holdovers
- Bob Marley-One Love
- Mean Girls
- The Teachers Lounge
- Madame Web
09:37 PM IST