Cinema Lovers Day 2024: आज देश के इन हिस्सों में सिर्फ 99 रुपए में देखें फिल्में, जानें क्यों सेलिब्रेट किया जा रहा है ये दिन
Cinema Lovers Day, February 23: आज सिनेमा लवर्स डे के मौके पर देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन PVR-INOX लिमिटेड ये खास ऑफर लेकर आई है. मल्टीप्लेक्स चेन की तरफ से सिर्फ 99 रुपए में आप हर मेनस्ट्रीम फिल्म देख सकते हैं.
सिनेप्रेमियों के लिए आज यानी 23 फरवरी का दिन बेहद खास है. नेशनल सिनेमा डे के बाद आज फिल्म के शौकीनों के लिए Cinema Lovers Day सेलिब्रेट किया जा रहा है. आज के दिन का फायदा उठाते हुए सिनेमाप्रेमी देश के तमाम हिस्सों में सिर्फ 99 रुपए में फिल्में देख सकते हैं. देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन PVR-INOX लिमिटेड ये खास ऑफर लेकर आई है. जानिए आज के दिन सिनेमा लवर्स डे मनाने की वजह और आप आज देश के किन हिस्सों में 99 रुपए में फिल्म देखने का फायदा उठा सकते हैं.
क्यों मनाया जा रहा है सिनेमा लवर्स डे
बीते कुछ हफ्तों से सुस्त पड़ी टिकट खिड़की पर रौनक बढ़ाने के लिए शुक्रवार, 23 फरवर को 'सिनेमा लवर्स डे' के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में सिर्फ 99 रुपए में फिल्म देखने का मौका देकर सिनेमाप्रेमियों को आकर्षित करने का काम किया गया है. डिस्काउंट देखकर बड़ी संख्या में दर्शक थिएटर पहुंचेंगे और इस जश्न में भाग लेंगे.
99 रुपए में कौन सी फिल्में देख सकते हैं
मल्टीप्लेक्स चेन की तरफ से सिर्फ 99 रुपए में आप हर मेनस्ट्रीम फिल्म देख सकते हैं. वहीं प्रीमियम सिनेमा फॉर्मेट और रीक्लाइनर सीटों पर भी इस दिन बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. देखिए किन फिल्मों का आप ले सकते हैं मजा-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बॉलीवुड फिल्में
- Article 370
- Teri Baato mein Aisa Uljha Jiya
- Fighter
- Crackk
- All India Rank
हॉलीवुड फिल्में
- The Holdovers
- Bob Marley-One Love
- Mean Girls
- The Teachers Lounge
- Madame Web
देश के इन हिस्सों में नहीं मिलेगा ये ऑफर
अब आपके दिमाग ये सवाल चल रहा होगा कि 99 रुपए में फिल्म देखने का ये ऑफर देश के किन हिस्सों में वैलिड है? आपको बता दें कि 99 रुपए का ये खास ऑफर दक्षिणी राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पॉन्डिचेरी को छोड़कर देशभर में लागू है.
07:30 AM IST