Pravasi Bhartiya Diwas 2023: आज है 17वां प्रवासी भारतीय दिवस, जानिए आज के दिन क्या हुआ था खास?
प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली, सहकारी गणराज्य गुयाना के राष्ट्रपति कार्यक्रम में भाग लेंगे.
NRI Day
NRI Day
Pravasi Bhartiya Diwas 2023: NRI Day या प्रवासी भारतीय दिवस हर दो साल पर भारत में 9 जनवरी को मनाया जाता है. इस साल करीब चार साल बाद प्रवासी भारतीय दिवस को भव्य रूप से इंदौर में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत 8 जनवरी 2023 से हो चुकी है और 10 जनवरी 2023 को इसका समापन होगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली, सहकारी गणराज्य गुयाना के राष्ट्रपति कार्यक्रम में भाग लेंगे. आइए जानते है प्रवासी भारतीय दिवस का इतिहास.
Looking forward to being in the vibrant city of Indore tomorrow, 9th January to mark Pravasi Bharatiya Divas. This is a great opportunity to deepen the connect with our diaspora, which has distinguished itself globally. https://t.co/0lIDULkFlj
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2023
क्या है प्रवासी भारतीय दिवस का इतिहास?
TRENDING NOW
साल 1915 की बात है, 9 जनवरी को भारत के राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से भारत वापस आए थे. दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद महात्मा गांधी ने भारत में स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत की थी. उनके वापस लौटने और स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत करने की याद में प्रवासी दिवस मनाया जाता है. आज के दिन उन भारतियों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में विदेशों में विशेष उप्लाब्धि हासिल की है.
कैसे हुई प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की प्रथा?
साल 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में प्रवासी दिवस मनाने की घोषणा की थी. साल 2003 में पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया था. साल 2015 में इसमें संशोधन किया गया और उसके बाद से हर दो साल बाद प्रवासी भारतीय दिवस मनाने जाने लगा. 2021 में होने वाला कार्यक्रम कोरोना वायरस (COVID) की वजह से वर्चुअल मोड (Virtual Mode) में सेलिब्रेट किया गया था. इस साल 17वां प्रवासी भारतीय दिवस है, जिसके लिए इंदौर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
प्रवासी भारतीय दिवस 2023 की थीम
हर साल विदेश मंत्रालय इस दिन को मनाने के लिए एक थीम चुनती है. इस साल की आधिकारिक थीम है- ‘प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार (Diaspora: Reliable Partners for India’s Progress in Amrit Kaal)’.
प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की वजहें
- देश के युवाओं को विदेश में रह रहें प्रवासियों से जोड़ना.
- देश में प्रवासियों का निवेश बढ़ाना.
- एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करना जिससे सारे प्रवासी देश से जुड़े रहें.
- विदेश में विशेष उपलब्धियां पाने वाले भारतियों को सम्मानित करना.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:28 PM IST