Financial Resolutions for 2024: ये 5 रेजोल्यूशंस अगर निभा लिए आपने, तो पैसों से जुड़ी समस्या कभी नहीं सताएगी
नए साल पर लोग नए संकल्प लेते हैं, कुछ संकल्प ऐसे होते हैं जिन्हें कभी किसी को नहीं तोड़ना चाहिए. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ फाइनेंशियल रेजोल्यूशन बताने जा रहे हैं, अगर आपने इन्हें निभा लिया तो पैसों से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर हो जाएंगी.
आचार्य चाणक्य का कहना था कि जिंदगी में पैसा ही आपका सच्चा मित्र होता है. मुसीबत के समय में जब आपके दोस्त, रिश्तेदार और करीबी भी आपका साथ छोड़ देते हैं, उस समय पैसा ही आपके लिए मददगार साबित होता है. इसलिए धन को हमेशा अधिक से अधिक संचय करने का प्रयास करना चाहिए. लेकिन कई बार गलत आदतों के कारण धन हमारे पास नहीं टिक पाता और इसके अभाव में जीवन और जटिल बन जाता है. इसलिए नए साल 2024 पर खुद से 5 वादे जरूर करें. ये वादे अगर आपने निभा लिए तो आपकी फाइनेंशियल कंडीशन कुछ सालों में ही काफी मजबूत हो जाएगी और आप बेहतर जिंदगी जी पाएंगे.
Savings
तमाम लोगों की आदत होती है कि वे जो भी कमाते हैं, उसे उड़ा देते हैं. लेकिन अगर आप भी उनमें से हैं, तो नए साल से इस आदत को बदलने का संकल्प लें. जो भी कमाएं उसमें से 20 फीसदी की बचत हर हाल में करें. बचत का ये वादा हर हाल में निभाएं.
Investment
खुद से दूसरा वादा करें निवेश का. आप जो भी कमाते हैं, उसे सिर्फ निवेश के जरिए ही बढ़ाया जा सकता है. आज के समय में ऐसे तमाम प्लांस हैं, जो आपके निवेश को पूंजी में भी बदल सकते हैं. लेकिन निवेश के मामले में आपको अनुशासित रहना पड़ेगा. अगर आप बचत और निवेश की इस आदत को जीवन में अपना लेते हैं, तो आने वाले कुछ सालों में आपके पास अच्छा खासा फंड मौजूद होगा.
Job
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बेहतर सैलरी के लिए लोग बेहतर नौकरी की तलाश करते हैं. लेकिन जल्दी-जल्दी नौकरी बदलना भी ठीक नहीं होता. इससे आपका प्रोफाइल खराब हो सकता है. नौकरी बदलते समय आपको नौकरी की जगह, प्रोफाइल, टैक्स प्रभाव, सुविधाओं जैसी बातों पर विचार करना चाहिए, इसके बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए. इस मामले में जल्दबाजी में किया गया कोई भी फैसला आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है. इस नए साल में तीसरा वादा एक स्थिर नौकरी पर टिके रहने का करना चाहिए और अगर नौकरी बदलने की बहुत जरूरत महसूस हो, तो भी काफी देखकर और जांच परखकर फैसला लें.
Loan
चौथा वादा खुद से करें कि कर्ज के बोझ को नहीं बढ़ने देंगे. आज के समय में क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं हैं. नौजवान बिना सोचे समझे इनका इस्तेमाल करते हैं और कई बार बेवजह खुद पर लोड बढ़ा लेते हैं. इसलिए खुद से एक वादा ये करें कि आप जरूरत पर ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे और वो भी बहुत सोच समझकर करेंगे. इसके अलावा बैंक में आजकल कई तरह के लोन ऑफर किए जाते हैं. आप किसी भी तरह का लोन बहुत जरूरत पड़ने पर ही लेंगे. इसके अलावा किसी से उधारी भी नहीं करेंगे.
ITR
पांचवा वादा आईटीआर फाइल करने का करें. आईटीआर फाइलिंग, एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिसे प्रत्येक व्यक्ति को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करना चाहिए. देरी से फाइल करने पर आपको जुर्माना देना होगा. इसलिए आईटीआर को समय से फाइल करने का संकल्प लें.
02:45 PM IST