Karnataka Election 2023: अब 6 और 7 मई को होगा पीएम नरेंद्र मोदी का 36 किलोमीटर का मेगा रोड शो
आज कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी की दो जनसभाएं हैं. पहली जनसभा दोपहर 02:00 बजे से बेल्लारी में थी. इस जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. जानिए संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने क्या कहा.
अब 6 और 7 मई को होगा पीएम नरेंद्र मोदी का 36 किलोमीटर का मेगा रोड शो
अब 6 और 7 मई को होगा पीएम नरेंद्र मोदी का 36 किलोमीटर का मेगा रोड शो
कर्नाटक चुनाव में मतदान के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. इस कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी की आज कर्नाटक में दो जनसभाएं हैं. साथ ही 36.6 किलोमीटर का रोड शो है. ये रोड शो 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. ये मेगा रोड शो शनिवार को किया जाना था, लेकिन अब इस मेगा रोड शो को शनिवार और रविवार को दो भागों में आयोजित किया जाएगा.
पहले एक दिन में पूरा होना था मेगा रोड शो
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि प्रधानमंत्री अब दो दिन शनिवार और रविवार दो दिनों में ये रोड शो करेंगे. ये रोड शो शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलेगा. पहले इस रोड शो को शनिवार 6 मई को एक ही दिन में पूरा किया जाना था. पहले के प्रोग्राम के हिसाब से इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 10.1 किलोमीटर और शाम चार बजे से रात 10 बजे तक 26.5 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले थे. लेकिन अब इस कार्यक्रम में तब्दीली कर दी गई है.
पीएम मोदी की जनसभाएं
आज कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी की दो जनसभाएं हैं. पहली जनसभा दोपहर 02:00 बजे से बेल्लारी में थी. इसके बाद दूसरी जनसभा शाम को 04:30 बजे शुरू होगी. ये जनसभा तुमकुरु में होगी. बेल्लारी में आयोजित जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और उसके मेनिफेस्टो पर जमकर निशाना साधा.
#WATCH | "We have the roadmap to make Karnataka number 1. But Congress' manifesto has only fake narratives and bans in it. They are in such a condition that they are shivering. They dislike me invoking Bajrang Bali," says PM Narendra Modi in Ballari, Karnataka pic.twitter.com/HefULVJtsI
— ANI (@ANI) May 5, 2023
जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब तक आप सभी दलों के घोषणापत्र देख चुके हैं. उसकी विवेचना भी कर चुके हैं. बीजेपी का मेनिफेस्टो उसके लिए संकल्प पत्र है. जिसमें कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने का रोडमैप है. जबकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में ढेर सारे झूठे वादे हैं. कांग्रेस का घोषणा पत्र मतलब ताला बंदी और तुष्टीकरण का बंडल है. कांग्रेस के घोषणापत्र में लिखा है कि ये वापस कर देंगे, ये हटा देंगे, इस पर रोक लगा देंगे, ये निरस्त कर देंगे. ये कर्नाटक की जनता को यही देने वाले हैं? अब तो कांग्रेस की हालत इतनी बुरी है कि उनके पैर कांप रहे हैं. अब तो कांग्रेस को मेरे जय बजरंगबली बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस किस हद तक जा रही है, ये देश और कर्नाटक के लोग देख रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:31 PM IST