Navratri में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए IRCTC का खास पैकेज, वंदे भारत ट्रेन से यात्रा का मौका..पैकेज ₹7290 से शुरू
IRCTC माता के भक्तों को वैष्णो देवी के दर्शन करा रहा है. पैकेज बहुत ही किफायती दामों में है. ₹7290 से शुरू इस पैकेज में यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने का मौका मिलेगा, साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
Image- Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board
Image- Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board
मां दुर्गा की विशेष आराधना का त्योहार शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2023) का पर्व 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इस मौके पर IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. IRCTC माता के भक्तों को वैष्णो देवी के दर्शन करा रहा है. अच्छी बात ये है कि आईआरसीटीसी का ये पैकेज बहुत ही किफायती दामों में है. ₹7290 से शुरू इस पैकेज में यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने का मौका मिलेगा, साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. जानिए पैकेज से जुड़े डीटेल्स.
पैकेज का नाम
IRCTC के इस पैकेज का नाम है MATA VAISHNODEVI BY VANDE BHARAT. ये पैकेज एक रात और दो दिन का है. टूर पैकेज आज 11 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली से शुरू हो रहा है. ये डेली टूर पैकेज है. मंगलवार को छोड़कर हर दिन वंदे भारत ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर नई दिल्ली से कटरा के लिए रवाना होगी. अगर आप भी इस पैकेज को खरीदना चाहते हैं तो 18 अक्टूबर वाले पैकेज को फिलहाल खरीद सकते हैं. पैकेज के दौरान आपको वंदे भारत ट्रेन की क्लास चेयर कार में यात्रा करने का मौका मिलेगा. नई दिल्ली से 18 अक्टूबर को सुबह 6 बजे ट्रेन रवाना होगी.
पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल
इस पैकेज में होटल, पैकेज में 1 ब्रेकफास्ट, 1 लंच, 1 डिनर और ट्रेन टिकट वगैरह सब कुछ शामिल है. ट्रेन दोपहर 2 बजे कटरा पहुंचाएगी. यहां पर रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को होटल भेजा जाएगा. कुछ समय बाद उन्हें होटल से बाण गंगा तक पहुंचाया जाएगा. वहां से श्रद्धालु वैष्णो देवी के लिए यात्रा शुरू कर सकते हैं. एक निश्चित समय पर उन्हें बाण गंगा से पिक किया जाएगा और होटल ड्रॉप किया जाएगा.
TRENDING NOW
इसके बाद होटल में डिनर और ओवरनाइट स्टे किया जाएगा. दूसरे दिन होटल में ही ब्रेकफास्ट कराया जाएगा. इसके बाद बचे हुए समय में आप होटल में आराम कर सकते हैं या कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं. दो बजे के आसपास होटल से चेकआउट किया जाएगा और आपको रेलवे स्टेशन ड्रॉप कर दिया जाएगा. यहां से 3 बजे आपकी वापसी की यात्रा शुरू होगी और रात 11 बजे तक आप दिल्ली पहुंच जाएंगे.
7,290 रुपए से पैकेज की शुरुआत
अगर इस ट्रेन टूर पैकेज की बात करें, तो ट्रिपल शेयरिंग में 7,290 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. डबल शेयरिंग में आपको 7,660 रुपए और सिंगल बुक पर 9,145 रुपए देने होंगे. इसके अलावा 5 साल से 11 साल के बच्चों के लिए बेड लेने पर 6,055 रुपए और बेड नहीं लेने पर 5,560 रुपए देने पड़ेंगे. अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/indian-domestic-holidays/delhi-tour-packages पर जाकर कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:12 AM IST