IPL 2023 Opening Ceremony Live Streaming: आज आगाज़, रश्मिका-तम्नना के परफॉर्मेंस से सजेगी ओपनिंग सेरेमनी । कब, कैसे, कहां देखें
IPL 2023 Opening Ceremony Live Streaming: 31 मार्च की शाम क्रिकेट के फैंस की नजर बस आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी पर रहेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मैच होने वाला है, जिसके पहले ओपनिंग सेरेमनी होने वाली है.
IPL 2023 Opening Ceremony: आज से आईपीएल शुरू. (Image: @IPL)
IPL 2023 Opening Ceremony: आज से आईपीएल शुरू. (Image: @IPL)
IPL 2023 Opening Ceremony Live Streaming: भारत के सबसे बड़े T20 क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier Season) के 16वें सीजन की शुरुआत आखिरकार हो रही है. 31 मार्च की शाम क्रिकेट के फैंस की नजर बस आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी पर रहेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मैच होने वाला है, जिसके पहले ओपनिंग सेरेमनी होने वाली है. ओपनिंग सेरेमनी के बाद पिछले सीजन के विनर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में पहला मुकाबला होने वाला है.
2019 के बाद देखने को मिलेगी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी
आईपीएल सेरेमनी चार सालों के बाद हो रही है, तो इसे लेकर काफी उत्साह है. BCCI ने 2019 में पुलवामा अटैक को देखते हुए इसे कैंसल कर दिया था और इसकी प्रोसीडिंग शहीद सैनिकों के परिवारों को देने का फैसला किया था, लेकिन इसके बाद कोविड के चलते अगले तीन सालों तक ओपनिंग सेरेमनी कैंसल होती रही. अब जाकर फिर से आईपीएल सेरेमनी देख सकेंगे. इसके साथ ही साल 2018 के बाद पहली बार आईपीएल 'Home and Away' वाले फॉर्मेट में वापस आ रहा है.
क्या है वेन्यू?
ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. इस स्टेडियम में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है.
कहां देख सकेंगे?
TRENDING NOW
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी आप स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी के चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में आईपीएल की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ये मुकाबला आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी चैनल पर देख सकते हैं. ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ आप जियो सिनेमा ऐप पर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला फ्री में देख सकते हैं. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. वहीं, सात बजे टॉस होगा.
Smiles 😃, Hugs 🤗 and anticipation for Match Day 😎⏳#TATAIPL pic.twitter.com/G21xMHn0NG
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2023
क्या होगा खास?
इस बार के ओपनिंग सेरेमनी में काफी कुछ ग्लैमरस देखने को मिलेगा. दर्शकों के लिए काफी एंटरटेनमेंट होगा. आईपीएल के ट्विटर हैंडल के मुताबिक, दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना स्टेज परफॉर्मेंस देंगी. इसके अलावा बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह भी सिंगिंग परफॉर्मेंस दे सकते हैं. इसके अलावा भी ओपनिंग सेरेमनी बिल्कुल एक्शन पैक्ड रहेगी.
Lights 💡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2023
Camera 📸
Action 🔜⏳@tamannaahspeaks & @iamRashmika are geared up for an exhilarating opening ceremony of #TATAIPL 2023 at the Narendra Modi Stadium 🏟️🎇 pic.twitter.com/wAiTBUqjG0
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:43 PM IST