Holi 2023: होलिका दहन के वक्त कौन से करने चाहिए उपाय, जिससे घर आए पैसा, पंडित जी की ये टिप्स आएंगी काम
Holi 2023: होलिका दहन के समय कुछ आसान से उपाय करके आप अपने परिवार में बरकत ला सकते हैं. आइए पंडित जी से जानते हैं कि होली के पहले आपको क्या करना चाहिए.
(Source: IANS)
(Source: IANS)
Holi 2023: होली का त्योहार इस साल 8 मार्च को पड़ रहा है. होली के पहले वाली रात में लोग होलिका दहन करते हैं. तांत्रिक प्रभावों को खत्म करने के लिए और टोटकों, बुरी नजर आदि से बचने के लिए हम होली की रात में कुछ मामूली उपाय कर सकते हैं, जिससे हमारे घर में बरकत बनी रहेगी. आइए श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष प्रसिद्ध (ज्योतिषाचार्य ) गुरूदेव पंडित ह्रदय रंजन शर्मा से जानते हैं होली की रात आपको क्या उपाय करना चाहिए. बता दें कि होली और दिवाली तंत्र, मंत्र और यंत्र के लिए जानी जाती है लेकिन होली पर अगर आप कठिन तंत्र-मंत्र नहीं करना चाहते हैं तो यह बहुत सरल से उपाय आपके ही लिए है.
होलिका का पूजन कर पान, फल, मिष्ठान्न चढ़ाएं तथा दूसरे दिन कुछ चुटकी भस्म लेकर धारण करें तथा पूजन करें, तांत्रिक प्रयोगों से रक्षा होगी. खड़ा नमक, मिर्च, राई लेकर ऊपर से उतारकर होली में डाल दें. किसी व्यक्ति से बचाव के लिए उस व्यक्ति का नाम लेकर डालें. अशुभ ग्रहों के निवारण के लिए होली की भस्म शरीर पर लगाकर स्नान करें. होलिका दहन के दौरान गेहूं की बाली सेंककर घर में रखने से धनधान्य में वृद्धि होती है.
होलिका की राख से करें ये उपाय
होलिका दहन के बाद जो राख निकलती है. उस भस्म को शरीर पर लगाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि जली हुई होली की गर्म राख घर में समृद्धि लाती है. साथ ही परिवार में शांति व आपसी प्रेम बढ़ता है. इस दिन आम मंजरी व चंदन को मिलाकर खाने की बड़ी महत्ता है. होली के दिन जो लोग भगवान विष्णु या श्रीकृष्ण के दर्शन करते हैं वे बैकुंठगामी होते हैं. अगर उनकी प्रतिमा हिंडोले (झूला) में झूलते हुए है तो वर्ष भर यह दर्शन शुभता लाते हैं.
व्यापार में लाभ के लिए क्या करें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
होली के दिन व्यापार में लाभ के लिए दिन में गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रखें, इससे आपके व्यापार व्यवसाय में बहूत लाभी होगा.
होली के दिन मनचाहे वरदान के लिए हनुमान जी को पांच लाल पुष्प के साथ लाल गुलाल चढ़ाएं, आपकी मनोकामना शीघ्र पूरी होगी.
होली के दिन आप सुबह बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर अपनी आपके मन में जो कामना है जो चीज आप चाहते हैं बोलते हुए शिवलिंग पर सच्चे मन से अर्पित करें. और किसी मंदिर में शंकर जी को पंचमेवा की खीर चढ़ाएं, मनोकामना पूरी होगी.
होलिका दहन के उपाय
- होली के दिन प्रात:काल हींग के पानी से कुल्ला मुख शोधन करना चाहिए.
- प्रात:काल उठते ही किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दी गई वस्तु नहीं खानी चाहिए. जो व्यक्ति आपसे मन ही मन विद्वेष भाव रखता हो, उसके द्वारा दी गई वस्तु को नहीं रखना, उसके द्वारा दी गई वस्तु का सेवन करने से बचना चाहिए.
- सिर पर साफा, टोपी आदि पहननी चाहिए. ऐसा करने से सिर पर चावल आदि तांत्रिक वस्तुएँ फेंकने के प्रयोगों से रक्षा होती है.
- यदि व्यक्ति आपका पहना हुआ वस्त्र, रूमाल आदि मांगे अथवा अन्य किसी युक्ति से ले जाना चाहे, तो उसे ऐसा करने से रोकना चाहिए, क्योंकि अनेक तांत्रिक प्रयोगों में पहने हुए वस्त्र, रुमाल आदि की आवश्यकता होती है तथा उनका प्रयोग होने पर संबंधित व्यक्ति प्रभावित हो जाता है.
- होली के दिन दूसरे व्यक्ति विरोधी के द्वारा दिया गया दान, इलायची, लौंग आदि का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस दिन तांत्रिक क्रियाएँ शीघ्र प्रभावी होती हैं.
- गर्भवती महिलाएं भी इस दिन खास सावधानी बरतें. गर्भस्थ शिशुओं और छोटे बच्चों पर तंत्र-मंत्र का असर जल्दी होता है.
- भूल से भी अनजानी वस्तुओं को न छुएं और ना ही घर में लेकर आएं.
- होली पर पूरे दिन अपनी जेब में काले कपड़े में बांधकर काले तिल रखें. रात को जलती होली में उन्हें डाल दें. माना जाता है कि इस तरह आप पर हुआ कोई भी टोटका खत्म हो जाएगा.
- होलिकादहन तथा उसके दर्शन से शनि-राहु-केतु के दोषों से शांति मिलती है.
- होली की भस्म का टीका लगाने से नजर दोष तथा प्रेतबाधा से मुक्ति मिलती है.
- घर में होली की भस्म चांदी की डिब्बी में रखने से कई बाधाएं स्वत: ही दूर हो जाती हैं.
- कार्य में बाधाएं आने पर आटे का चौमुखा दीपक सरसों के तेल से भरकर कुछ दाने काले तिल के डालकर एक बताशा, सिन्दूर और एक तांबे का सिक्का डालें. होली की अग्नि से जलाकर घर पर से ये पीड़ित व्यक्ति पर से उतारकर सुनसान चौराहे पर रखकर बगैर पीछे मुड़े वापस आएं तथा हाथ-पैर धोकर घर में प्रवेश करें.
- जलती होली में तीन गोमती चक्र हाथ में लेकर अपने (अभीष्ट) कार्य को 21 बार मानसिक रूप से कहकर गोमती चक्र अग्नि में डाल दें तथा प्रणाम कर वापस आएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:39 PM IST