The Kerala Story को इस राज्य में नहीं मिल रहे दर्शक, विरोध के डर से थिएटर मालिकों ने उतारी फिल्म
The Kerala Story screening: द केरला स्टोरी ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस में 19 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, देश के एक राज्य में फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. इसके अलावा विरोध के डर से फिल्म को थिएटर से हटा दिया गया है.
The Kerala Story: तमाम विवेदों के बाद द केरला स्टोरी शुक्रवार पांच मई को रिलीज हो गई है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दो दिन में फिल्म ने 19 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्म का जिक्र किया है. इन सभी के बावजूद फिल्म को तमिलनाडु में दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. तमिलनाडु में फिल्म के शो कैंसिल किए जा रहे हैं.
रोक दी है द केरला स्टोर की स्क्रिनिंग
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और विरोध के कारण तमिलनाडु के थिएटर्स में सात मई से द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग को रोक दिया है. तमिलनाडु थिएटर एंड मल्टीप्लेक्स ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष एम सुब्रमण्यम ने पुष्टि की है कि कुछ मल्टीप्लेक्स ने फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी लेकिन, उन्होंने अब फिल्म हटाने का फैसला किया है. एम.सुब्रमण्यम के मुताबिक, फिल्म की स्क्रीनिंग ज्यादातर पैन इंडिया ग्रुप जैसे पीवीआर में हो रही है.
लोकल मल्टीप्लेक्स ने फिल्म न दिखाने का किया फैसला
एम.सुब्रमण्यम ने कहा,'लोकल मल्टीप्लेक्स ने पहले ही फिल्म न दिखाने का फैसला किया है. फिल्म में कोई पॉपुलर स्टार नहीं है. कोयंबटूर में फिल्म के केवल दो शो थे. एक शुक्रवार के दिन और एक शनिवार के दिन. इन शोज को भी दर्शकों का रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. इसके अलावा विरोध प्रदर्शन के डर से भी थिएटर्स के मालिकों ने फिल्म न दिखाने का फैसला किया है.' छह अप्रैल को नाम तमिलार काटची पार्टी ने चेन्नई में फिल्म की रिलीज के खिलाफ विरोध किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
केरल में हो रही है फिल्म की स्क्रीनिंग
पार्टी के कॉर्डिनेटर सीमान, जो खुद एक्टर और डायरेक्टर हैं उन्होंने बताया कि एनटीके कार्डर ने अन्ना नगर आर्क में विरोध किया है. पड़ोसी राज्य केरल की बात करें तो डिस्ट्रीब्यूटर E4 एंटरटेनमेंट के मुताबिक केरला में 22 स्क्रीन्स में फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है. पीटीआई से बातचीत में थिएटर्स के मालिकों ने बताया कि फिल्म को मिल रही निगेटिव पब्लिसिटी से उन्हें फर्क नहीं पड़ता. हालांकि, लुलु मॉल , ओबेरॉन मॉल कोच्ची में स्थित पीवीआर सिनेमा ने फिल्म की स्क्रीनिंग करने से मना कर दिया है.
09:54 PM IST