अमेरिका से अपनी दवाएं वापस मंगा रहीं ये 3 फार्मा कंपनियां, Stock पर रखें नजर, जानिए क्या है वजह
Pharma Stocks: USFDA के मुताबिक, न्यू जर्सी में सिप्ला की सहायक कंपनी इप्राट्रोपियम ब्रोमाइड और एल्ब्युटेरोल सल्फेट इनहेलेशन सॉल्यूशन के 59,244 पैक वापस ले रही है.
Pharma Stocks: दवा निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) और ग्लेनमार्क (Glenmark) ने विनिर्माण संबंधी समस्याओं के कारण अमेरिकी बाजार से अपनी दवाएं वापस ले लीं हैं. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यू जर्सी में सिप्ला की सहायक कंपनी इप्राट्रोपियम ब्रोमाइड और एल्ब्युटेरोल सल्फेट इनहेलेशन सॉल्यूशन के 59,244 पैक वापस ले रही है.
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कहा, रिस्प्यूल्स में कम मात्रा भरने और थैली में कुछ लिक्विड देखे जाने की शिकायतें मिलीं. वापस मंगाई गई दवाओं का उपयोग अस्थमा, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और वातस्फीति सहित फेफड़ों की बीमारियों को नियंत्रित करने में किया जाता है.
ये भी पढ़ें- ₹240 तक जाएगा यह Retail Stock, 3 महीने के लिए करें BUY, 1 साल में दिया 207% रिटर्न
Glenmark ने भी हाई ब्लड प्रेशर की दवा वापस ली
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
USFDA ने उल्लेख किया है कि ग्लेनमार्क (Glenmark) डिल्टियाज़ेम हाइड्रोक्लोराइड की 3,264 बोतलें वापस ले रहा है. इस दवा का उपयोग उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए किया जाता है, कंपनी की अमेरिका स्थित शाखा, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने देश भर से दवा को वापस लेने की शुरुआत की.
Lupin ने एंटीबायोटिक की बोतलें वापस मंगाई
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक के अनुसार दवा बनाने वाली कंपनी ल्यूपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार से अपनी दवाओं को वापस ले लिया है. ल्यूपिन ने अमेरिकी बाजार में एंटीबायोटिक दवा रिफैम्पिन कैप्सूल (300 मिलीग्राम) की 26,352 बोतलें वापस मंगाईं.
ये भी पढ़ें- इस Metal Stock में मिलेगा सॉलिड रिटर्न, ₹955 तक जाएगा भाव, 1 साल में मिला 150% रिटर्न
04:26 PM IST