Box Office: The Kerala Story के मेकर्स को बंपर मुनाफा, इस मामले में Pathaan पर पड़ रही भारी
Pathan Vs The Kerala Story Box Office Collection: द केरला स्टोरी साल 2023 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फिल्म ने पठान से ज्यादा बेहतर रिटर्न दिया है. जानिए दोनों फिल्म का कुल कलेक्शन.
Box Office The Kerala Story Vs Pathan: द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते के मुकाबले दूसरे हफ्ते लगभग नौ करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है. गुरुवार तक फिल्म की कमाई 171.72 करोड़ रुपए हो गई है. शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद साल 2023 की ये दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. द केरला स्टोरी ने सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान, रणबीर कपूर की तू झूठी, मैं मक्कार के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि द केरला स्टोरी ने पठान को भी पीछे छोड़ दिया है.
The Kerala Story Box Office: 13 से 15 गुना ज्यादा रिटर्न
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक 'द केरला स्टोरी का बजट लगभग 20 करोड़ रुपए है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के जरिए अपने बजट से 13 से 15 गुना ज्यादा रिटर्न हासिल कर लिया है. थिएटर के अलावा ओटीटी और दूसरे नॉन थिएटर के जरिए भी फिल्म ने अच्छी कमाई कर सकती है. फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई है और जल्द ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर भी हो जाएगी. यदि रिटर्न की बात करें तो द केरला स्टोरी पठान से ज्यादा बड़ी हिट है. द केरला स्टोरी द कश्मीर फाइल्स के कलेक्शन (250 करोड़ रुपए) को पीछे छोड़ सकती है.'
Pathaan Box Office Collection: पठान के मेकर्स को हुआ इतना फायदा
सुमित कादेल के मुताबिक पठान का बजट 250 करोड़ रुपए था. फिल्म ने भारत में 540 करोड़ रुपए नेट कलेक्शन किया था. वहीं, विदेश में 400 करोड़ रुपए ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के जरिए अपने बजट से तीन गुना ज्यादा रिटर्न दिया है. फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म ने पठान फिल्म के जरिए 250 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. यही नहीं, यशराज फिल्म्स ने खुद फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट भी किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
The Kerala Story का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
द केरला स्टोरी ने पहले हफ्ते 81.14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म को दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 12.35 करोड़ रुपए, शनिवार को 19.50 करोड़ रुपए, रविवार को 23.75 करोड़ रुपए, सोमवार को 10.30 करोड़ रुपए, मंगलवार को 9.65 करोड़ रुपए, बुधवार को 8.03 करोड़ रुपए और गुरुवार को सात करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 171.72 करोड़ रुपए हो गया है.
04:34 PM IST