Box Office: SatyaPrem Ki Katha की कमाई 75 करोड़ रुपए के पार, तीसरे शनिवार कलेक्शन में जबरदस्त उछाल
SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म तेजी से 85 करोड़ रुपए के कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है. जानिए फिल्म की कुल कमाई.
SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपए के लाइफटाइम कलेक्शन की तरफ तेजी से बढ़ रही है. नई फिल्में रिलीज न होने का सत्यप्रेम की कथा को काफी फायदा मिल रहा है. तीसरे हफ्ते सत्यप्रेम की कथा ने टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल की लहर के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी हुई है.
SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection: सत्यप्रेम की कथा की कमाई में 75 फीसदी उछाल
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिल तीसरे शनिवार सत्यप्रेम की कथा ने लगभग दो करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई में शुक्रवार को 75 फीसदी उछाल आया है. फिल्म की कमाई 75.50 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म 85 करोड़ रुपए के लाइफटाइम कलेक्शन किया है. फिल्म को हिट घोषित कर दिया है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ये साथ दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों भूल भुलैया 2 में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. '
#SatyaPremKiKatha had a FANTASTIC HOLD despite #MI7 Wave on its 3rd Saturday as it mints approx 2 cr nett [ 75 % Growth Over Friday )
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 16, 2023
Total - ₹ 75.50 cr nett
Headed towards ₹ 85 cr lifetime in India.
Verdict - HIT#KartikAaryan #SameerVidwans #KiaraAdvani pic.twitter.com/3QRfD986mh
MI7 Box Office Collection: MI 7 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल को बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. टॉम क्रूज की फिल्म ने चौथे दिन 16 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में भी बेहतरीन कमाई कर रही है. मिशन इंपॉसिबल 7 ब्रिटेन, स्पेन, चाइना, ताइवान जैसे देशों में अच्छी कमाई कर रही है. इसके अलावा जापान में भी फिल्म अगले हफ्ते रिलीज हो रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जुलाई महीने में सबसे बड़ी फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई 2023 से रिलीज हो रही है. फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. फिल्म के जरिए लगभग सात साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं. रॉकी रानी की प्रेम कहानी के ट्रेलर और गानों को यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
05:01 PM IST