Box Office: SatyaPrem Ki Katha पर टिकी बॉक्स ऑफिस की उम्मीदें, जानिए कैसा रहेगा दूसरा हफ्ता
Box Office Prediction Week 2: जुलाई के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. ये हफ्ता बॉक्स ऑफिस में सत्यप्रेम की कथा के लिए बेहद अहम है. जानिए इस हफ्ते कैसा होगा बॉक्स ऑफिस का हाल.
Box Office Prediction Week 2: जुलाई का पहला हफ्ता बीत गया है. बॉक्स ऑफिस के लिए ये हफ्ता मिला-जुला रहा. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने अच्छी कमाई की है. वहीं, इस हफ्ते विद्या बालन की फिल्म नीयत और 72 हूरें रिलीज हो रही है. ऐसे में ये हफ्ता सत्यप्रेम की कथा के लिए काफी अहम होने वाला है. इसके अलावा हॉलीवुड हॉरर फिल्म Insidious: The Red Door रिलीज हो गई है.
Box Office Prediction Week 2: सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सत्यप्रेम की कथा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपए, दूसरे दिन सात करोड़ रुपए, तीसरे दिन 10.10 करोड़ रुपए, चौथे दिन 12.15 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 4.21 करोड़ रुपए, छठे दिन 4.05 करोड़ रुपए और सातवें दिन 3.45 करोड़ रुपए की कमाई की है. पहले हफ्ते के बाद फिल्म की कुल कमाई 50.21 करोड़ रुपए हो गई. इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज न होने का फायदा सत्यप्रेम की कथा को मिल सकता है. सत्यप्रेम की कथा के लिए दूसरा वीकेंड काफी अहम होगा.
#SatyaPremKiKatha Sustaining steadily on weekdays- Crossed 50 CR Mark !!
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 6, 2023
should jump again on its Second weekend.
Day 1 - ₹ 9.25 Cr
Day 2 - ₹ 7 Cr
Day 3 - ₹ 10.10 Cr
Day 4 - ₹ 12.15 cr
Day 5 - ₹ 4.21 Cr
Day 6 - ₹ 4.05 cr
Day 7 - ₹ 3.45 cr
Total - ₹ 50.21 Cr NBOC pic.twitter.com/2Zm5P2TRRI
Box Office Prediction Week 2: हॉलीवुड फिल्म का अच्छा कलेक्शन
हॉलीवुड मूवी Insidious: The Red Door गुरुवार को रिलीज हो गई थी. पहले दिन फिल्म ने अच्छी कमाई की है. पिछली Insidious मूवी से इस फिल्म को बेहतर ओपनिंग मिली है. फिल्म ने पहले दिन 2.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. विद्या बालन नियत को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं. इसके अलावा 72 हूरें रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्मों का ज्यादा बज नहीं है. इसके अलावा आदिपुरुष फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ चुकी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जुलाई के महीने में सबसे बड़ी फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी है. ये फिल्म 28 जुलाई 2023 को रिलीज हो रही है. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. इस फिल्म के जरिए करण जौहर लगभग सात साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
10:40 PM IST