SatyaPrem ki Katha बनी Kartik Aaryan की सबसे सक्सेफुल फिल्म, पहले वीकेंड में कमा लिए इतने करोड़
SatyaPrem ki Katha Box Office Collection: कार्तिक-कियारा की फिल्म सत्यप्रेम की कथा (SatyaPrem ki Katha) ने पहले वीकेंड में 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
SatyaPrem ki Katha Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा (SatyaPrem ki Katha) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 38 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है. ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे अच्छे वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्म बन चुकी है. रिलीज के बाद दर्शकों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स से फिल्म के कलेक्शन में काफी उछाल देखने को मिला है.
फिल्म ने पहले वीकेंड में किया इतना कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने बताया कि सत्यप्रेम की कथा (SatyaPrem Ki Katha) ने रविवार को 12.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसके पहले फिल्म ने गुरुवार को 9.25 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये और शनिवार को 10.10 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में कुल 38.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
#SatyaPremKiKatha scored its BIGGEST DAY ON SUNDAY.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 3, 2023
Film Put up a Strong Weekend total of ₹ 38.50 cr Nett [ Amongst Top 5 Weekend of 2023 ].
Steady hold on weekdays are crucial#KartikAaryan’s delivers one of his career biggest weekend.
Day 1 - ₹ 9.25 Cr
Day 2 - ₹ 7 Cr… pic.twitter.com/xMhMg7x7pu
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सत्यप्रेम की कथा (SatyaPrem Ki Katha) इस साल रिलीज हुई फिल्मों के पहले वीकेंड के कलेक्शन के मामले में टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो चुकी है. वहीं, कार्तिक आर्यन के लिए ये फिल्म उनके करियर की सबसे सक्सेफुल फिल्मों में से एक साबित हुई है.
हिट है कार्तिक-कियारा की जोड़ी
बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इसके पहले भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 221 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां पढ़ें
02:01 PM IST