Box Office Collection: SatyaPrem Ki Katha ने दूसरे हफ्ते पकड़ी रफ्तार, बुरी तरह पिटी नीयत, 72 हूरें
Box Office Collection, Second Week: जुलाई के दूसरे हफ्ते की शुरुआत बॉक्स ऑफिस में बेहद धीमी रही है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा की कमाई ने रफ्तार पकड़ी है. हालांकि, विद्या बालन की फिल्म नीयत और 72 हूरें औंधे मुंह गिरी है.
Box Office Collection, Week 2: जुलाई का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस के लिहाज से इसकी शुरुआत बेहद धीमी हुई. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने जहां ठीक ठाक कमाई की है. वहीं, 72 हूरें और विद्या बालन की फिल्म नीयत बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. सत्यप्रेम की कथा फिल्म ने पहले हफ्ते में 50 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है.
Box Office Collection, Week 2: सत्यप्रेम की कथा ने 56.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल के मुताबिक सत्यप्रेम की कथा ने शुक्रवार को 2.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की कुल कमाई 56.06 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म की कमाई में शनिवार को 50 फीसदी से ज्यादा का उछाल हो सकता है. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 83 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को वर्ल्ड ऑफ माउथ का अच्छा फायदा मिल रहा है. वीकेंड में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. फिल्म ने पहले हफ्ते के बाद 50.21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
#SatyaPremKiKatha had a very good hold on its Second Friday as it clocked ₹ 2.85 cr nett.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 8, 2023
All set to jump over 50% On Saturday.
Total - ₹ 56.06 cr nett pic.twitter.com/05jiyBSMbY
Box Office Collection, Week 2: विद्या बालन की फिल्म की खराब शुरुआत
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक विद्या बालन की फिल्म ने पहले दिन 1.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म के शाम और रात के शोज में ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स हुआ है. इसके अलावा हॉलीवुड हॉरर फिल्म Insidious: The Red Door की कमाई दूसरे दिन घटी है. तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को 2.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले गुरुवार को फिल्म ने 2.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म का कुल कलेक्शन 4.11 करोड़ रुपए हो गया है.
#Insidious: The Red Door declines on Day 2… Should gather momentum over the weekend [Sat - Sun]… Thu 2.10 cr, Fri 2.01 cr. Total: ₹ 4.11 cr Nett BOC. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/e1w9ufdOC4
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2023
Box Office Collection, Week 2: बुरी तरह पिटी 72 हूरें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विवादित 72 हूरें को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. फिल्म पहले दिन ही बुरी तरह से पिट गई है. फिल्म ने पहले दिन महज 35 लाख रुपए का ही कलेक्शन किया है. इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे में सत्यप्रेम की कथा के पास कमाई का अच्छा मौका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
28 जुलाई को रॉकी रानी की प्रेम कहानी फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में है. इस फिल्म के जरिए करण जौहर बतौर डायरेक्टर सात साल बाद वापसी कर रहे हैं.
07:35 PM IST