Box Office: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani बनेगी करण जौहर की सबसे बड़ी फिल्म? जानिए 25 साल का रिपोर्ट कार्ड
Karan Johar Box Office Report Card: करण जौहर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के जरिए बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं. जानिए अभी तक बॉक्स ऑफिस पर करण जौहर का कैसा रहा है रिपोर्ट कार्ड.
Karan Johar Box Office Report Card: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई 2023 को रिलीज हो गई है. इस फिल्म के जरिए करण जौहर सात साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. करण जौहर ने साल 1999 में फिल्म कुछ-कुछ होता है से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी. पिछले 25 साल में करण जौहर छह फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
Karan Johar Box Office Report Card: बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई
साल 1998 में आई फिल्म कुछ-कुछ होता है में शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे. फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया. कुछ-कुछ होता है का बजट 10 करोड़ रुपए था. फिल्म ने बजट से 10 गुना अधिक यानी 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी. भारत में फिल्म ने भारत में 80 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 26 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म साल 1998 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
Karan Johar Box Office Report Card: कभी खुशी, कभी गम, कभी अलविदा न कहना
करण जौहर की अगली फिल्म साल 2001 में कभी खुशी, कभी गम रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसी मेगा स्टारकास्ट थी. 40 करोड़ रुपए के बजट से बनी फिल्म ने 140 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. करण जौहर ने साल 2006 में फिल्म कभी अलविदा न कहना डायरेक्ट की थी. फिल्म में प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी, शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन थे. 50 करोड़ रुपए के बजट से बनी फिल्म ने 113 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
Karan Johar Box Office Report Card: स्टूडेंट ऑफ द ईयर और ऐ दिल है मुश्किल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल 2010 में करण जौहर ने शाहरुख खान और काजोल के साथ फिल्म My Name is Khan डायरेक्ट की थी. फिल्म में 9/11 आतंकी हमले के बाद अमेरिका में मुस्लिम समुदाय पर हुआ अत्याचार दिखाया था. फिल्म 50 करोड़ रुपए के बजट से बनी थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 223 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. साल 2012 में करण जौहर ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर डायरेक्ट की थी. ये करण जौहर की पहली फिल्म थी जिसमें शाहरुख खान नहीं थे. फिल्म के जरिए आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन ने डेब्यू किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 59 करोड़ रुपए के बजट से बनी थी. फिल्म ने 109 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. साल 2016 में करण जौहर ने अनुष्का शर्मा, फवाद खान, रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ऐ दिल है मुश्किल डायरेक्ट की थी. 50 करोड़ रुपए के बजट से बनी फिल्म ने 239.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
04:42 PM IST