करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के आधे मालिक बने अदार पूनावाला, 1000 करोड़ रुपए में हुई डील!
Dharma Production, Serene Production Deal: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला की अगुवाई वाली सेरेन प्रोडक्शंस ने करण जौहर की प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.
Dharma Production, Serene Production Deal: कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला की अगुवाई वाली सेरेन प्रोडक्शंस ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 1,000 करोड़ रुपये में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की सोमवार को घोषणा की. हालांकि, 50 फीसदी हिस्सेदारी बिकने के बावजूद करण जौहर कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन और अपूर्व मेहता सीईओ बने रहेंगे. कंपनी का क्रिएटिव और बिजनेस विजन को आगे ले जाएंगे.
सेरेन प्रोडक्शन ने जारी किया बयान, 2000 करोड़ रुपए आंका गया धर्मा का मूल्य
सेरेन प्रोडक्शन द्वारा जारी बयान में कहा, सेरेन प्रोडक्शंस ने निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट (धर्मा) में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एक समझौता किया है. इसके बाद, सेरेन प्रोडक्शंस के पास धर्मा में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि जौहर के पास शेष 50 प्रतिशत स्वामित्व रहेगा. बयान में कहा गया, ‘पूनावाला के निवेश से धर्मा का मूल्य 2,000 करोड़ रुपये आंका गया है.’
करण जौहर ने दिया बयान, दूरदर्सी व्यवसायिक रणनीतियों का मेल
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने निवेश पर कहा, ‘हमें उम्मीद है कि हम धर्मा का निर्माण तथा विकास करेंगे और आने वाले वर्षों में इसे और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.’ करण जौहर ने सेरेन प्रोडक्शंस के निवेश पर कहा, ‘यह साझेदारी हमारी भावनात्मक कहानी पेश करने की क्षमता तथा दूरदर्शी व्यावसायिक रणनीतियों का आदर्श मेल है.’ अपूर्व मेहता ने कहा, 'इस निवेश से हमें कंटेंट के निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन में नए रास्ते तलाशने के मौके मिलेंगे. इससे भारतीय एंटरटेनमेंट जगत का स्तर ऊपर उठेगा.'
1976 में हुई थी धर्मा प्रोडक्शन की स्थापना
TRENDING NOW
धर्मा प्रोडक्शन की स्थापना साल 1976 में करण जौहर के पिता यश जौहर ने की थी. शुरुआती सफल फिल्मों में 'दोस्ताना' (1980) और 'अग्निपथ' (1990) जैसी हिट फिल्में शामिल थीं. 1990 के दशक में फिल्म ने गुमराह (1993), डुप्लीकेट (1998), कुछ-कुछ होता है (1998) जैसी सुपरहिट फिल्में दी थी. करण जौहर ने कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी-कभी गम, कभी अलविदा न कहना, माय नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ए दिल है मुश्किल, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी डायरेक्ट की है. इनमें से ज्यादा फिल्में सुपरहिट रही हैं.
02:09 PM IST