Karan Johar Birthday: जन्मदिन पर करण जौहर का तोहफा, फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला पोस्टर किया रिलीज
Karan Johar 51st Birthday: आज फिल्म डायरेक्टर करण जौहर का जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पोस्टर रिलीज किया है. 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
जन्मदिन पर करण जौहर का तोहफा, फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला पोस्टर किया रिलीज
जन्मदिन पर करण जौहर का तोहफा, फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला पोस्टर किया रिलीज
बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज वो अपना 51वां जन्मदिन (51st Birthday of Karan Johar) मना रहे हैं और साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में भी उनको बतौर डायरेक्टर काम करते हुए पूरे 25 साल होने जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने फैन्स को आज खास तोहफा दिया है. करण जौहर ने आज अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का पहला पोस्टर (First Poster) रिलीज कर दिया है.
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं. उनके साथ ही शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का फैन्स को काफी समय से इंतजार है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी इस फिल्म में फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. इससे पहले दोनों फिल्म गली बॉय में नजर आए थे. ये फिल्म सुपरहिट रही थी.
बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन ने पहले रॉकी की फैन्स से मुलाकात करवाई. इसके बाद रानी से इंट्रोड्यूस करवाया. देखते ही देखते दोनों पोस्टर्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. रणवीर इस पोस्टर में अतरंगी लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं आलिया भी बला की खूबसूरत दिख रही हैं.
TRENDING NOW
बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर का आज 51वां जन्मदिन है. अपने 25 सालों के कॅरियर में उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्में बेहतरीन सॉन्ग्स और म्यूजिक के लिए भी जानी जाती हैं. उनकी फिल्मों में कभी खुशी कभी गम हो, कुछ कुछ होता है हो या माइ नेम इज खान या ए दिल है मुश्किल, स्टूडेंट ऑफ द ईयर,कल हो न हो, कभी अलविदा न कहना आदि तमाम फिल्मों के नाम शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:56 AM IST