Oscars में फिर बजा भारत का डंका, NTR Jr, राम चरण और करण जौहर सहित ये सेलेब्स बनें अकेडमी के मेंबर
Oscars: ऑस्कर अवॉर्ड में भारत को एक और बड़ा रूतबा हासिल हुआ है. एनटीआर जूनियर, राम चरण और करण जौहर सहित कई भारतीय सेलेब्स को अकेडमी का मेंबर बनाया गया है.
Oscars: वर्ल्ड सिनेमा में सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ऑस्कर में भारत के लिए ये साल काफी अच्छा साबित हुआ है. भारत को इस साल दो कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. लेकिन एक बार फिर से Oscars में भारत का डंका बजा है. RRR स्टार NTR Jr को ऑस्कर के पीछे काम करने वाली संस्था ''मोशन पिक्चर आर्ट एंड सांइस'' में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. उनके साथ राम चरण, करण जौहर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, मणि रत्नम और चैतन्य तम्हाने, एमएम कीरावनी, चंद्रबोस, केके सेंथिल कुमार और डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता शौनक सेन को भी शामिल होने का आमंत्रण मिला है. फिलहाल एनटीआर जूनियर उनकी फिल्म 'देवरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
इन सितारों को भी एकेडमी में किया शामिल
''मोशन पिक्चर आर्ट एंड सांइस'' के सदस्यों के रूप में उन सभी की कई भूमिकाएं होंगी, जिसमें वार्षिक ऑस्कर समारोह के लिए नामांकितों के लिए मतदान करना शामिल है. इसमें 'टेलर स्विफ्ट' (Taylor Swift) और 'के हुई क्वान' (Ke Huy Quan) जैसे अंतर्राष्ट्रीय सितारों को भी जोड़ा गया.
ऑस्कर जाएगी संजय मिश्रा की शॉर्ट फिल्म गिद्ध
अभिनेता संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) की हिंदी शॉर्ट फिल्म 'गिद्ध' (द स्कैवेंजर) ने एशिया अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2023 जीती है. अभिनेता को महोत्सव में 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. बेस्ट शॉर्ट फिल्म की जीत के साथ 'गिद्ध' अब ऑस्कर में जाने की एक मजबूत दावेदार बन गई है.
क्या है गिद्ध की कहानी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लघु फिल्म 'गिद्ध' समाज के लिए एक आईना है. यह समाज की वास्तविकताओं के बारे में बोलती है, जिनसे अधिकांश लोग मुंह मोड़ लेते हैं. 'गिद्ध' को पहले 'यूएसए फिल्म फेस्टिवल 2023' की जूरी द्वारा फाइनलिस्ट के रूप में भी चुना गया था. इसके अलावा, इस फिल्म को 'एलए शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023' और 'कार्मार्थन बे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023' सहित अन्य प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म समारोहों में भी चुना गया था.
फिल्म पर संजय मिश्रा ने कहा कि हमारी फिल्म 'गिद्ध' को वैश्विक स्तर पर मिले जबरदस्त प्यार को लेकर मैं बेहद आभारी हूं. यह मेरी एक अविस्मरणीय यात्रा रही है, और ऐसा अविश्वसनीय अनुभव हमेशा मेरे साथ रहेगा. संजय मिश्रा ने कहा कि हमने हर दृश्य में अपना दिल लगाकर चुनौतियों का सामना किया, और उस जादू को देखा जो हमारी आंखों के सामने प्रकट हुआ. उन्होंने आगे कहा, हमारी कड़ी मेहनत और समर्पण को लेकर जो हमें प्यार मिला है उससे मैं बहुत प्रभावित हूं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:15 PM IST