Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani बॉक्स ऑफिस पर फूंकेगी नई जान? सामने आया फर्स्ट रिव्यू
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani, Box Office Prediction Day 1: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई 2023 को रिलीज हो रही है. जानिए पहले दिन फिल्म कितना कलेक्शन कर सकती है.
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani, Box Office Prediction Day 1: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई 2023 को रिलीज हो रही है. फिल्म के जरिए करण जौहर आठ साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं. वहीं, रणवीर और आलिया भट्ट दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से बॉक्स ऑफिस को काफी उम्मीदें हैं. रॉकी रानी की प्रेम कहानी में जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani, Box Office Prediction Day 1: पहले दिन डबल डिजिट की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक पहले दिन रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 12 करोड़ रुपए से 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. यदि फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिलती है तो फिल्म पहले वीकेंड में 45 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म को एडवांस बुकिंग के जरिए अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. नेशनल चेन्स (पीवीआर, INOX और सिनेपॉलिस) में पहले दिन के शो के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे तक 15500 टिकट्स बिक चुके थे.
#RRKPK BOX OFFICE PREDICTION
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 27, 2023
Opening Day - ₹ 12 -15 Cr Nett
Weekend ₹ 45 cr + ( If WOM is Positive ) #RockyAurRaniKiiPremKahaani is all set to take good opening. #KaranJohar #RanveerSingh #AliaBhatt pic.twitter.com/MKoYDqGEOY
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani, First Review: सामने आया फिल्म का फर्स्ट रिव्यू
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला रिव्यू आ गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को 'कमाल' कहा है और फिल्म को चार रेटिंग मिली है. बकौल तरण आदर्श, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक बेहतरीन मनोरंजक फिल्म है. फिल्म में ड्रामा, इमोशन, रोमांस, अच्छा म्यूजिक सब है. करण जौहर का हर तीर निशाने पर लगा है. रणवीर सिंह जबरदस्त और आलिया भट्ट शानदार हैं. फिल्म में वह सभी खूबियां है जो बॉक्स ऑफिस पर सफलता की कहानी लिख सकती है.'
#OneWordReview...#RockyAurRaniKiiPremKahaani: TERRIFIC.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 27, 2023
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️#KaranJohar gets it right with #RRKPK… Well-packaged entertainer that encompasses drama, emotions, romance, music seamlessly… #RanveerSingh fantastic, #AliaBhatt superb… Has merits to emerge a success… pic.twitter.com/SkSdVVkgNz
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह रॉकी रंधावा का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, आलिया भट्ट रानी चटर्जी के रोल में है. फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते है. 11 अगस्त को गदर 2 और OMG 2 रिलीज हो रही है.
03:58 PM IST