Box Office: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani की बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी, दूसरे वीकेंड हुई बंपर कमाई
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani, Box Office Collection Day 10: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी पूरी कर ली है. इस कमाई के साथ ही फिल्म ने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं. जानिए कितना हुआ दूसरे वीकेंड फिल्म का कलेक्शन.
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani, Box Office Collection Day 10: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दूसरे वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है. इस कमाई के साथ फिल्म ने सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं. दूसरे रविवार को भी फिल्म ने डबल डिजिट की कमाई की है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी साल 2023 की छठी फिल्म है, जो 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है.
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani, Box Office Collection Day 10: 10वें दिन लगाई सेंचुरी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 31.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 6.75 करोड़ रुपए, दूसरे शनिवार 11.50 करोड़ रुपए, रविवार को 13.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कुल कमाई 105.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक 100 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ही फिल्म ने उन आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं, जिन्होंने पहले दिन की कमाई के आधार पर इसे नकार दिया था.
#RockyAurRaniKiiPremKahaani is 💯 NOT OUT… Packs a solid score in Weekend 2 [₹ 31.75 cr]… The jump on *second* Sat - Sun should SILENCE all naysayers who wrote off the film after its moderate Day 1… [Week 2] Fri 6.75 cr, Sat 11.50 cr, Sun 13.50 cr. Total: ₹ 105.08 cr. #India… pic.twitter.com/o3GHHnFgqa
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 7, 2023
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani, Box Office Collection Day 10: नेशनल चेन्स में बेहतरीन कमाई
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दूसरे हफ्ते भी नेशनल चेन्स पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस में बेहतरीन कमाई की है. रॉकी और रानी ने शुक्रवार को नेशनल चेन्स में 4.72 करोड़ रुपए, शनिवार को 8.15 करोड़ रुपए, रविवार को 9.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. साल 2023 में छह फिल्में- जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म पठान, मार्च में तू झूठी, मैं मक्कार, अप्रैल में किसी का भाई, किसी की जान, मई में द केरला स्टोर, जून में आदिपुरुष ने 100 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा कमाई की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक दूसरे शनिवार और दूसरे रविवार उन लोगों के लिए आंख खोलने वाली है, जो सोचते हैं कि केवल राष्ट्रीय छुट्टी या त्योहारों में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हो सकती है. यदि ऑडियंस को कंटेंट पसंद आता है तो आम वीकेंड में भी अच्छी कमाई हो सकती है.
06:25 PM IST