Box Office: 50 करोड़ के क्लब में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने मारी एंट्री, सोमवार को भी हुई इतने करोड़ की कमाई
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Box Office Collection Day 4: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 50 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है.
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Box Office Collection Day 4: करण जौहर के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 50 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 4 दिन में 52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरा कर चुके करण जौहर ने इस फैमिली ड्रामा को बनाया है, जिसमें धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे सितारे भी हैं. धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन का डेटा शेयर किया है.
धर्मा ने ट्वीट कर कहा, "रंधावा और चटर्जी की यह कहानी बॉक्स ऑफिस को प्यार और एंटरटेनमेंट से भर रही है."
This kahaani of the Randhawas & Chatterjees is filling the box office with entertainment and love!🍿🎬
— Dharma Productions (@DharmaMovies) August 1, 2023
Haven't watched it yet? #RockyAurRaniKiiPremKahaani, in cinemas near you.
Book your tickets NOW -
BMS - https://t.co/fNaQJ8QZ8W
Paytm - https://t.co/QoXm86SL0m
A film by… pic.twitter.com/Kkil0PLPco
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
फिल्म ने की कितनी कमाई?
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि वर्किंग डेज में टिकटों के सस्ते होने के बावजूद Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani सोमवार को पूरी मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है. फिल्म ने शुक्रवार को 11.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 16.05 करोड़ रुपये, रविवार को 18.75 करोड़ रुपये और सोमवार को 7.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया.
#RockyAurRaniKiiPremKahaani remains super-strong on the make-or-break Monday, despite reduction in ticket rates on weekdays... National chains - especially at urban centres - continue to drive its biz… Fri 11.10 cr, Sat 16.05 cr, Sun 18.75 cr, Mon 7.02 cr. Total: ₹ 52.92 cr.… pic.twitter.com/idQM6wqmTG
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 1, 2023
100 करोड़ के क्लब में कब होगी एंट्री?
इस हिसाब से फिल्म ने पहले चार दिनों में कुल 52.92 करोड़ रुपये की कमाई की. आदर्श ने उम्मीद जचाी की इस रफ्तार से बढ़ते हुए फिल्म अपने सप्ताह में 70 करोड़ रुपये से अधिक और दूसरे सप्ताह में आराम से 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.
पठान से मुकाबला!
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने बताया कि RRKPK ने पहले वीकेंड में इंटरनेशनल मार्केट में 4 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. 2023 में किसी हिंदी फिल्म के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड की कमाई है. महामारी के बाद Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani, पठान के बाद जर्मनी में EUR 50K से अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. ये दिखाता है कि ओवरसीज़ मार्केट में करण जौहर का ब्रांड बरकरार है.
#RRKPK Overseas Biz Update -
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 31, 2023
Film Grossed $4M at the International Market over the first weekend which is Second Highest Opener for a hindi film in 2023.
Post pandemic #RockyAurRaniKiiPremKahaani is the 2nd film to hit more than EUR 50K in Germany after Pathaan (First Weekend )… pic.twitter.com/6Q76Z5U8t3
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:33 PM IST