Pradeep Sarkar Passed Away: नहीं रहे 'परिणीता' और 'मर्दानी' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर प्रदीप सरकार
RIP Pradeep Sarkar: एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मृत्यु के बाद अब बॉलीवुड से एक और दुखद खबर सामने आयी है. 24 मार्च को सुबह 03:30 मिनट पर फिल्ममेकर प्रदीप सरकार का निधन हो गया. कई बॉलीवुड हस्तियों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
नहीं रहे 'परिणीता' और 'मर्दानी' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर प्रदीप सरकार
नहीं रहे 'परिणीता' और 'मर्दानी' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर प्रदीप सरकार
एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मृत्यु के बाद अब बॉलीवुड से एक और दुखद खबर सामने आयी है. 24 मार्च को सुबह 03:30 मिनट पर फिल्ममेकर प्रदीप सरकार का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्हें 'परिणीता' और 'मर्दानी' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदीप सरकार डायलसिस पर थे. उनका पोटैशियम लेवल काफी गिर गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे किया जाएगा.
Filmmaker Pradeep Sarkar, known for making films like Parineeta, Helicopter Eela and Mardaani, passes away. His funeral will be today at 4 pm in Santacruz.
— ANI (@ANI) March 24, 2023
(Pic source: His Instagram handle) pic.twitter.com/Gz9THr3n9k
बता दें साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'परिणीता' के लिए प्रदीप सरकार को बेस्ट डायरेक्टर डेब्यू फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. इस फिल्म ने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे. निर्देशक की आखिरी फिल्म 'हेलीकाप्टर ईला' थी जिसमें काजोल नजर आई थीं. फिल्मों के अलावा उन्होंने कई बेव सीरीज भी बनाई थी जिसमें से 'कोल्ड लस्सी' और 'चिकन मासाला' शामिल हैं.
फिल्म निर्देशक की मृत्यु के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी से लेकर कई बॉलीवुड सितारों ने प्रदीप सरकार के निधन पर शोक व्यक्त किया है और फिल्ममेकर को श्रद्धांजलि भी दी है. जूनियर बच्चन अभिषेक ने लिखा आज सुबह उठते ही बहुत दुखद खबर सुनने को मिली. रेस्ट इन पीस दादा! इतना प्यार देने के लिए और मुझे अपने जीवन का एक छोटा सा हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद. आप हमेशा याद आएंगे.
Terrible news to wake up to. Rest in peace Dada. Thank you for the love and for making me a small part of your life. Will miss you. #PradeepSarkar pic.twitter.com/bFxwm8iNqI
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) March 24, 2023
TRENDING NOW
वहीं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने निर्देशक के निधन पर लिखा,'हमारे प्यारे डायरेक्टर दादा अब नहीं रहे. मैंने अपना करियर उनके साथ शुरू किया था. उनका टैलेंट शानदार था. उनकी फिल्में लार्जर देन लाइफ हुआ करती थीं.
Very sad to know about our dearest director @pradeepsrkar dada. I started my career with him. He had an aesthetic talent to make his films look larger than life. From #Parineeta#lagachunrimeindaag to a no. Of movies. Dada, you will be be missed. #RestInPeace 🙏😔 @SrBachchan pic.twitter.com/TDxUOP2quG
— Nitu Chandra Srivastava (@nituchandra) March 24, 2023
Ohh! That’s so shocking!
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) March 24, 2023
Rest in peace Dada!!🙏 https://t.co/wOCqOlVd5Z
The news of Pradeep Sarkar’s demise, ‘Dada’ to some of us is still hard to digest.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 24, 2023
My deepest condolences 💐. My prayers are with the departed and his family. RIP Dada 🙏
12:32 PM IST