Scam करने वालों की खैर नहीं, WhatsApp तुरंत निकाल देगा हेकड़ी! 2 करोड़ अकाउंट पर चलाया 'चाबुक'
WhatsApp Banned Accounts: ये पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है. यानी फर्जी अकाउंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है. बता दें, ये आंकड़ा बताता है कि ऑनलाइन धोखाधड़ी और यूजर्स की सुरक्षा भारत में एक बड़ी चिंता बनती जा रही है.
WhatsApp Banned Accounts: इंस्टेंट मैसेजिंग WhatsApp अपने टर्म्स एंड कंडीशंस को लेकर काफी सख्त हो गया है. भारत में इस साल जनवरी से मार्च के बीच WhatsApp ने 2 करोड़ 23 लाख से भी ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगाया है. ये पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है. यानी फर्जी अकाउंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है. बता दें, ये आंकड़ा बताता है कि ऑनलाइन धोखाधड़ी और यूजर्स की सुरक्षा भारत में एक बड़ी चिंता बनती जा रही है. WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जनवरी से मार्च के बीच भारत में जिन अकाउंट को बंद किया गया, उन पर कार्रवाई करने के पीछे कुछ खास वजह थी. ये वजह भारत सरकार के साल 2021 के सूचना टेक्नॉलॉजी नियमों के तहत बनते हैं.
क्यों बंद किए जा रहे हैं ये अकाउंट्स
1) यूजर्स ने की बैक टू बैक शिकायतें
कई भारतीय यूजर्स ने WhatsApp की शिकायत निवारण प्रणाली के ज़रिए शिकायतें दर्ज कराई थीं. उन्हीं शिकायतों के आधार पर कुछ खातों पर कार्रवाई की गई.
TRENDING NOW
2) WhatsApp के बताए गए तोड़े कानून या नियम
कुछ अकाउंट को इसलिए बंद किया गया, क्योंकि वो भारतीय कानून या WhatsApp के अपने नियमों को तोड़ रहे थे. WhatsApp खुद ही ऐसे अकाउंट को पकड़ने के लिए तरीके इस्तेमाल करता है.
3) GAC के आदेश
कुछ मामलों में ग्रीवांस अपीलीय कमेटी (GAC) ने WhatsApp को कुछ अकाउंट पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. WhatsApp ने उन आदेशों का पालन किया.
WhatsApp की अगर साल 2024 की रिपोर्ट देखें, वो भी जनवरी, फरवरी और मार्च की तो हर महीने ज्यादा से ज्यादा अकाउंट्स को बंद किया गया. सिर्फ जनवरी में ही WhatsApp ने 67 लाख से ज्यादा अकाउंट को बंद कर दिया, जिनमें से 13 लाख से ज्यादा अकाउंट को किसी भी यूजर की शिकायत आने से पहले ही निष्क्रिय कर दिया गया था.
और अकाउंट्स बैन करेगा WhatsApp
फिर भी WhatsApp ने और भी ज़्यादा अकाउंट को बंद करना जारी रखा. फरवरी 2024 में 76 लाख से ज़्यादा अकाउंट को हटाया गया, जिनमें से 14 लाख से ज़्यादा को किसी भी शिकायत के बिना ही बंद कर दिया गया. ये सिलसिला मार्च 2024 में भी चला, जहां कुल 79 लाख 54 हजार अकाउंट को बंद किया गया, जिनमें से 14 लाख 30 हजार अकाउंट्स को पहले ही एक्टिव कर दिया गया था. ये आंकड़े बताते हैं कि पूरे तीन महीनों में WhatsApp ने ज्यादा से ज्यादा अकाउंट को बंद करने के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए पहले से ही कदम उठाना शुरू कर दिया है.
01:28 PM IST