Pathaan Trailer: पठान के ट्रेलर रिलीज के पहले आदित्य चोपड़ा ने खेला बड़ा दांव, सलमान खान के दिखने पर बना हुआ है सस्पेंस
Pathaan Trailer: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान का ट्रेलर मंगलवार को सुबह 11 बजे रिलीज होने जा रही है. लेकिन फैंस में इस बात को लेकर सरप्राइज बना हुआ है कि क्या सलमान खान ट्रेलर में नजर आएंगे या नहीं.
Pathaan Trailer: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस को पठान का बेसब्री से इंतजार है. जैसे-जैसे फिल्म के रिलीज की डेट नजदीक आ रही है लोगों में इसकी चर्चा बढ़ती जा रही है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने सोमवार को बताया कि फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को सुबह 11 बजे लॉन्च होगा. हालांकि फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान दिखने वाले हैं या नहीं इसे लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. पठान के ट्रेलर (Pathaan Trailer) के रिलीज के पहले ही आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने एक और बड़ा दांव खेला है. मॉर्वल यूनिवर्स (Marvel Universe) की ही तर्ज पर अब आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का भी ऐलान कर दिया है.
कहां देख सकते हैं पठान का ट्रेलर
शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से सोमवार को ऐलान किया कि पठान का ट्रेलर (Pathaan Trailer Out) मंगलवार को सुबह 11 बजे रिलीज होने वाला है. फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. शाहरुख ने फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज करते हुए कहा कि मिलते हैं मैदान पर, मजा आएगा.
The mission is about to start... Aa raha hai #PathaanTrailer launching tomorrow at 11 AM!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 9, 2023
Hindi - https://t.co/sNPeRLR5p5
Telugu - https://t.co/istxh0xDhL
Tamil - https://t.co/rb9KKDB0Iw pic.twitter.com/P52XxVZT51
आदित्य चोपड़ा ने खेला ये बड़ा दांव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पठान का ट्रेलर रिलीज (Pathaan Trailer Out) करने से पहले आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने अपनी 'स्पाई यूनिवर्स' (spy universe) फ्रेंचाईजी के लोगो का अनावरण किया. इस लोगो को सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की टाइगर 3 और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की वॉर फ्रेंचाइजी में भी इस्तेमाल किया जाएगा.
सलमान का है पठान में स्पेशल कैमियो
यशराज फिल्म्स शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान के ट्रेलर (Pathaan Trailer Out) से जुड़े अपने नए स्पाई यूनिवर्स के लोगो को पेश करेगा. शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज होने वाला है. इस फिल्म में सलमान का एक महत्वपूर्ण कैमियो है. वहीं इसी लोगो को सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म Tiger 3 में भी दिखाया जाएगा, जिसमें शाहरुख का भी एक कैमियो है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है यशराज का स्पाई यूनिवर्स
आदित्य चोपड़ा के बिजनेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आदित्य चोपड़ा YRF के स्पाई यूनिवर्स को भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बनाने के लिए कई साल से काम कर रहे हैं. इसमें भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों को शामिल किया गया है, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर जैसे कुछ नाम हैं.
07:36 PM IST