दुनियाभर में धमाल मचाने के बाद रूस में धमाका करेगी Pathaan, रिलीज से पहले ही बनाया ये रिकॉर्ड
Pathaan Release in Russia: शाहरुख खान की फिल्म पठान भारत में धमाल मचाने के बाद अब रूस में रिलीज को तैयार है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना दिया है. जानिए कब रिलीज होगी फिल्म.
Pathaan Release in Russia: शाहरुख खान की फिल्म पठान भारतीय बॉक्स ऑफिस में 543 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी. इस फिल्म के जरिए शाहरुख ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. अब फिल्म एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है. पठान अब रशिया में रिलीज होने के लिए तैयार है. यही नहीं, रूस में किसी भी बॉलीवुड फिल्म को इतने स्क्रीन्स नहीं मिले हैं. रूस के अलावा फिल्म सीआईएस देशों में भी रिलीज होगी.
13 जुलाई 2023 को रिलीज होगी फिल्म
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि पठान रूस में 13 जुलाई 2023 को रिलीज होगी. फिल्म को रूस और सीआईएस देश में 3000 से अधिक स्क्रीन्स मिले हैं. ये किसी भी भारतीय फिल्म के डब वर्जन को मिले सबसे अधिक स्क्रीन्स हैं. ऐसे में पठान ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.' आपको बता दें कि सीआईएस में बेलारूस, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, अजरबैजान, ताजिकिस्तान, आर्मेनिया, जॉर्जिया, मोल्दोवा, किर्गिस्तान जैसे देश शामिल हैं.
‘PATHAAN’ TO HAVE WIDE RELEASE IN RUSSIA… #YRF’s Blockbuster #Pathaan creates another record - gets widest release for an #Indian film in dubbed version across #Russia and #CIS… Will release on 13 July 2023 across 3000+ screens.#SRK #DeepikaPadukone #JohnAbraham pic.twitter.com/dzkcriWq9h
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2023
बॉक्स ऑफिस में एक हजार करोड़ रुपए
पठान ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस में 1030 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. साल 2023 की ये सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी. पहले दिन फिल्म ने भारत में 57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. पहले वीकेंड में फिल्म ने 280.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. पहले हफ्ते के बाद फिल्म की कमाई 378.15 करोड़ रुपए हैं. दूसरे हफ्ते के बाद फिल्म ने 458.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तीसरे हफ्ते के बाद फिल्म ने 500 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन कर लिया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फिल्म से 250 करोड़ रुपए का मुनाफा
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक पठान का बजट 250 करोड़ रुपए था. फिल्म ने भारत में 540 करोड़ रुपए नेट कलेक्शन किया था. वहीं, विदेश में 400 करोड़ रुपए ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के जरिए अपने बजट से तीन गुना ज्यादा रिटर्न दिया है. फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म ने पठान फिल्म के जरिए 250 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. यही नहीं, यशराज फिल्म्स ने खुद फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट भी किया था.
07:46 PM IST