Happy New Year: घर पर ही मनाना चाहते हैं नए साल का जश्न? इन 5 फिल्मों से होगी 2023 की खूबसूरत शुरुआत
Happy New Year 2023: अगर आपने अभी तक नए साल के सेलिब्रेशन की कोई प्लानिंग नहीं की है, तो आप घर पर रहकर फिल्में देखते हुए भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं वो 5 बेहतरीन फिल्में जिसे आप देख सकते हैं.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Happy New Year 2023: साल 2022 अब बस कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा. नए साल के सेलिब्रेशन के लिए सभी के पास कुछ-न-कुछ प्लान होते हैं. लेकिन अगर आप सर्दियों में घर से बाहर जाकर पार्टी नहीं करना चाहते हैं, तो घर में ही रहकर 2022 में आई कुछ शानदार फिल्मों का आनंद भी लिया जा सकता है. आइए आपकों कुछ फील-गुड फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें देखते हुए आप नए साल का स्वागत कर सकते हैं.
कला (Qala)
अन्विता दत्त (Anvita Dutt) द्वारा निर्देशित फिल्म कला (Qala) से इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने अपना डेब्यू किया है. इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का बैकड्रॉप 1930-40 के दशक में सेट है, जो कि एक प्लेबैक सिंगर की कहानी है. कला को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर Netflix पर देखा जा सकता है.
सीता रामम (Sita Ramam)
TRENDING NOW
पैन इंडिया फिल्म सीता रामम में दुलकिर सलमान (Dulquer Salmaan), मृणाल ठाकुर (Rashmika Mandanna) और रश्मिका मंदाना (Mrunal Thakur) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म लेफ्टिनेंट राम की कहानी है, जो अपनी पत्नी सीता महालक्ष्मी की खोज पर निकलते हैं. फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म हॉटस्टार और अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है.
गुडबाय (Goodbye)
विकास बहल की फिल्म गुडबाय (Goodbye) एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें तेलुगू अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने पहली बार हिंदी सिनेमा में काम किया है. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सुनील ग्रोवर जैसे किरदार मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देखा जा सकता है.
777 चार्ली (777 Charlie)
फिल्म 777 चार्ली की कहानी आदमी और कुत्ते के बीच के रिश्ते को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है. फिल्म में रक्षित शेट्टी (Rakshit Shetty), संगीता श्रृंगेरी (Sangeetha Sringer), राज बी. शेट्टी, दानिश सैत और बॉबी सिम्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं. '777 चार्ली' ओटीटी प्लेटफॉर्म Voot Select पर स्ट्रीमिंग कर रहा है.
भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)
अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और तब्बू (Tabu) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है, जो कि 2022 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देखी जा सकती है.
08:03 PM IST