Happy New Year 2024 Wishes: नए साल के मौके पर दोस्तों और करीबियों को इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं
New Year 2024 Messages: अगर आप नए साल के मौके पर अपने किसी दोस्त या करीबी से दूर हैं या नाराज हैं, लेकिन नए साल के साथ सारे गिले शिकवे को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं, तो यहां जानिए वो मैसेज जो आपके रिश्तों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे और रिश्तों में प्रेम और अपनापन बढ़ा देंगे.
Happy New Year 2024 Messages and Quotes: नया साल नई खुशियां, नई उम्मीदें और नए सपने लेकर आता है. बीते साल में जो कुछ गलत हुआ, उसे भुलाकर आगे बढ़ने का हौसला भरने के लिए नया साल आता है. यही कारण है कि नए साल पर हर कोई एक दूसरे को नई शुरुआत करने के लिए शुभकामनाएं देता है और साल के मंगलमय होने की कामना करता है. अगर आप भी इस मौके पर अपने किसी दोस्त या करीबी से दूर हैं या नाराज हैं, लेकिन नए साल के साथ सारे गिले शिकवे को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं, तो ये शुरुआत शुभकामना संदेश के साथ करें. यहां जानिए वो शुभकामना संदेश जो आपके रिश्तों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे और रिश्तों में प्रेम और अपनापन बढ़ा देंगे.
दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले
मुबारक हो नया साल.
नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए,
नव आशा का हर्ष मनाओ.
Happy New Year 2024
TRENDING NOW
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर,
इस साल के सारे सपने पूरे हो जाएं.
नए साल की शुभकामनाएं
नया सवेरा आया नई किरण के साथ,
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2024 मुबारक हो,
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ.
Happy New Year 2024
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
आपने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार
नया साल 2024 मुबारक हो
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नए साल पर खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो,
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो
Happy New Year 2024
01:43 PM IST