Golden Globe Awards 2023: फिल्म 'RRR' को मिला बड़ा तोहफा! गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की दो कैटेगरी में हुई नॉमिनेट
Golden Globe Awards 2023: जनवरी 2023 में होने वाले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की इस कैटेगरी के लिए दुनियाभर की 5 फिल्में रेस में होंगी. आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्मों को किया गया है नॉमिनेट.
Golden Globe Awards 2023: बॉलीवुड की इस साल रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही. फिल्म का जलवा अभी तक कम नहीं हुआ है, जहां वो अब तक कई अवॉर्ड हासिल कर चुकी है. अब फिल्म को एक और बड़ा तोहफा मिलने वाला है. एसएस राजामौली की फिल्म RRR को प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की दो कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. जनवरी 2023 में होने वाले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की इस कैटेगरी के लिए दुनियाभर की 5 फिल्में रेस में होंगी. आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्मों को किया गया है नॉमिनेट.
किस फिल्म को किया गया नॉमिनेट
बता दें, इस रेस में हिंदी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, कन्नड़ फिल्म कांतारा और भारत की ऑस्तर में ऑफिशियल एंट्री छेल्लो शो भी थी, लेकिन नॉमिनेशन सिर्फ RRR को ही मिला. इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली 4 अन्य फिल्म ऑल क्वाइट ऑन दी वेस्टर्न फ्रंट (जर्मनी), अर्जेंटिना 1985 (अर्जेंटिना), क्लोज (बेल्जियम) और डिसिजन टू लीव (साउथ कोरिया) शामिल हैं. RRR की धूम इस समय पूरी दुनिया में है और जापान में हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म ने खासी कमाई की है.
Thanks to the jury at @goldenglobes for nominating #RRRMovie in two categories. Congratulations to the entire team…
— rajamouli ss (@ssrajamouli) December 12, 2022
Thanks to all the fans and audience for your unconditional love and support through out. 🤗🤗🤗
क्रांतिकारियों पर बनी है फिल्म
ये फिल्म रियल लाइफ के दो क्रांतिकारियों कोमाकाम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू पर आधारित है, जिसने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. देश के बाद इसे विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म की अंतरराष्ट्रीय दर्शकों ने भी जमकर तारीफ की है.
कमाई के इतने बनाए रिकॉर्ड
TRENDING NOW
24 मार्च 2022 में रिलीज हुई फिल्म RRR ने दुनियाभर में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इसमें से 800 करोड़ की कमाई भारत में ही की. रिलीज के महीनेभर में 1000 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली ये भारत की पहली फिल्म है. फिल्म 5 भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज की गई थी.
क्या है Golden Globe Award
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हॉलीवुड के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है. ये हॉलीवुड की फॉरेन प्रेस एसोसिशन द्वारा दिए जाते हैं. इस अवॉर्ड पर कई तरह के कंट्रोवर्सी भी रही है. पिछले साल रंग और लिंगभेद के आरोपों के बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने इसका बहिष्कार भी कर दिया था. अपने ब्रॉडकॉस्टर पार्टनर एनबीसी और कई दूसरे सेलेब्स से भी इसे बायकॉट झेलना पड़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:13 PM IST